वह कौन सा देश है जहां पर सूरज कभी नहीं डूबता ?
इन देशों में कभी नहीं डूबता सूरज !!
सिडनी
रात और दिन तो प्रकृति के ऐसे नियम हैं जो अनवरत चलते ही रहते हैं लेकिन क्या आप ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं जहां कभी सूर्य अस्त ही नहीं होता? जी हां, इस दुनिया में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां कभी रात होती ही नहीं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे देश जहां सूर्य आसमान में जगमगाता ही रहता है। यहां इतने बड़े-बड़े दिन होते हैं कि लोग अंदाज़ा ही नहीं लगा पाते की वो कितने दिनों से नहीं सोए हैं।
आइसलैंड
आइसलैंड खूबसूरत वादियों वाला एक ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक सूरज कभी नहीं डूबता है। यहां आधी रात को भी दिन की रोशनी का आनंद उठा सकते हैं।
नॉर्वे
नार्वे एक खूबसूरत देश जहां मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है। इसी वजह से नार्वे को 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' भी कहा जाता है, और ये कहानी गलत भी नहीं है, अब जहां 76 दिनों तक सूरज अस्त ही नहीं होता तो उसे क्या कहेंगे।
अलास्का
अलास्का ऐसा देश है जहां मई से जुलाई अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता। दरअसल यहां रात के करीब 12: 30 बजे सूर्य अस्त होता है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्योदय हो जाता।
स्वीडन
स्वीडन में तो करीब 100 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता यहां मई से अगस्त तक सूरज नहीं डूबता। आपको बता दें सूरज आधी रात को डूबता तो है, लेकिन सुबह 4.30 बजे फिर से उदय हो जाता है।
फिनलैंड
ये देश खूबसूरती के चलते दुनिया में जाना जाता है, लेकिन एक वजह और है जिसके चलते ये दुनिया में अपनी खास जगह रखता है। फिनलैंड ऐसा देश है यहां के अधिकांश हिस्सों में गर्मी के दौरान लगभग 73 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता। यानी कि यहां लोगों को 73 दिनों तक रात नसीब ही नहीं होती।
कनाडा
कनाडा में तो 50 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता, लोकिन ऐसा कनाडा के कुछ हिस्सों में ही होता है। यहां गर्मी के मौसम में लगभग 50 दिनों तक सूरज लगातार आसमान में चमकता रहता है।
Taglineऐसा कौन सा देश है जहां पर पांच सूर्य दिखाई देते हैं,ऐसा कौन सा देश है जिसमें रात नहीं होती,ऐसा कौन सा देश है जहां 6 महीने रात और 6 महीने दिन होता है,ऐसा कौन सा देश है जहां सूरज नहीं निकलता,ऐसा कौन सा देश है जहां दिन नहीं होता,वह कौन सा देश है जहां रात नहीं होती,ऐसा कौन सा शहर है जहां पांच सूर्य दिखाई देते हैं,कनाडा.फिनलैंड.स्वीडन.अलास्का,नॉर्वे,आइसलैंड,सिडनी,वह कौन सा देश है जहां पर सूरज कभी नहीं डूबता ? Which is the country where the sun never sets?,Which nation is called the Empire on which the sun never sets?,Which country does not see the sun?,In which country sun sets first in the world?,6 months day and 6 months night country name,6month day 6month night city name,which country has 40 minutes night,which country has no night only day,midnight sun norway 2019,how does the midnight sun affect humans,midnight sun sweden,midnight sun iceland
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद
No comments