hacking kya hoti hai?

Share:
haiking kya hoti hai?

हैकिंग (Hacking) शब्द सुनते है हमारे मन में बहुत तरह के ख्याल आने शुरू हो जाते है जैसे की हैकिंग अवैध (illegal) होता है, हैकर्स लोग चोर होते है जो किसी के भी अकाउंट को हैक कर लेते है। हैकर्स (hackers) कुछ भी हैक कर सकते है यहाँ तक की नासा (NASA) को भी और भी बहोत तरह के ख्याल।



लेकिन ऐसा नहीं है हैकर्स (hackers) और हैकिंग (hacking) को लेकर आपके भीतर जो भी धारणा बनी हुई है वह कुछ हद तक तो सही है लेकिन मोटे मोटे तौर पर बकवास है।

तो आइये जानते है आखिर हैकिंग क्या होता है? (What is Hacking in Hindi) हैकिंग कितने प्रकार के होते है? एथिकल हैकिंग क्या होता है? (What is Ethical Hacking in Hindi) हैकर कैसे बन सकते है? (How to become a Hacker in Hindi) और भी बहुत सी ऐसी जानकारियां जो आपके लिए बेहद ही जरूरी है।




hacking kya hoti hai?
किसी भी कंप्यूटर, नेटवर्क, वेबसाइट या सॉफ्टवेयर में मौजूद खामियों (vulnerabilities) की मदद से गोपनीय जानकारियों को बिना इजाजत के इकट्ठा करने की प्रक्रिया को हैकिंग कहा जाता है, और भी लोग इस काम में रूचि रखते है उन्हें हैकर कहा जाता है।

हैकर को लेकर लोगों के मन में पहले से बहुत सी धारणाएँ बनी हुई होती है, उदहारण के लिए सभी को ऐसा लगता है जो हैकर है वह निचे के सभी कामों को करता है या फिर कर सकता है। जैसे-

हैकर बड़े आसानी फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम (instagram) या जीमेल (gamil) का पासवर्ड हैक कर सकता है,

हैकर किसी भी Wi-Fi पासवर्ड को हैक करके फ्री में इंटरनेट उसे करता है,
पबजी (PUBG), क्लैश ऑफ़ क्लैंस (Clash of Clans), फ्री फायर (free fire) इन सभी गेम को हैक करके फ्री में कॉइन्स (free coins) ले सकता है,

जो कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट होता है वह हैकर होता है,
हैकर तो नासा (NASA) और इसरो (ISRO) को भी हैक कर सकता है,
हैकर एक टेररिस्ट (terrorist) होता है.

इतना ही नहीं लोग तो हैकर को लेकर और क्या क्या सोचते है लेकिन निचे आप पढ़ेंगे हैकर्स कितने तरह के होते है, उससे आपको यह अंदाज़ा हो जायेगा की आखिर हैकर का काम क्या होता है, क्या हैकिंग वाकई में अवैध है या फिर क्या हैकर कुछ भी हैक कर सकता है.

हैकर कितने प्रकार के होते है? Types of Hackers

हैकर के बारे में सुनने के हमेश यह प्रश्न आता है कि क्या सभी हैकर बुरे होते है?, अगर नहीं तो हैकर्स कितने प्रकार के होते है? (Types of Hackers).

मोटा मोटा बात करे तो मुख्य रूप से हैकर्स तीन प्रकार के होते है, वाइट हैट (white hat), ग्रे हैट (grey hat) और ब्लैक हैट (black hat)। तो आइये एक-एक करके जानते है हैकर के इन तीनों प्रकारों के बारे में विस्तार से।

#1 वाइट हैट हैकर्स, White Hat Hackers

वाइट हैट हैकर्स (white hat hackers) उन हैकर्स को कहा जाता है जो किसी भी तरह के बुरे काम यानि की अवैध (illegal) कामों में संलग्न नहीं होते है, उदहारण के लिए कंपनियां जो भी हैकर्स को अपने प्रोडक्ट में खामियां ढूंढने के लिए नियक्त करती है वे वाइट हैट हैकर्स होते है।

वाइट हैट हैकर्स के पास किसी भी सॉफ्टवेयर, नेटवर्क या वेबसाइट को हैक करने की परमिशन (permission) होती है और फिर वे कंपनी को रिपोर्ट (report) भेजते है जिसके बाद कंपनियां उन खामियों (bugs or vulnerability) को दूर करती है जिसकी वजह से उनके प्रोडक्ट को हैक किया जा सकता है।



आमतौर पर वाइट हैट हैकर को एथिकल हैकर (ethical hacker) भी कहा जाता है और इनके द्वारा अपने गए तरीकों को एथिकल हैकिंग (ethical hacking) कहा जाता है।

#2 ग्रे हैट हैकर्स, Grey Hat Hackers

ग्रे हैट हैकर्स (grey hat hackers) ऐसे हैकर्स को कहा जाता है जो न ही पूरी तरह से वैध होते है और न ही अवैध। ये लोग किसी सिस्टम को टेस्टिंग (testing) और एक्सपरिमेंट (experiment) के उदेश्य से हैक करते है लेकिन वह पर मौजूद किसी भी तरह के डाटा को न ही चोरी करते है और न ही किसी तरह से अपने फायदे के लिए उपयोग में लाते है।

#3 ब्लैक हैट हैकर्स, Black Hat Hackers

ब्लैक हैट हैकर्स (black hat hackers) उन हैकर को कहा जाता है जो अपने निजी फायदे के लिए किसी के वेबसाइट या नेटवर्क में अनाधिकृत तरीके से घुस कर महत्वपूर्ण डाटा (important data) चोरी कर लेते है या फिर उनके सिस्टम को बिगाड़ देते है, उनके पासवर्ड को बदल देते है और भी बहुत कुछ।

ब्लैक हैट हैकर्स दूसरों को नुक्सान पहुंचाने के लिए जाने जाते है और इनका मकसद हमेश ही गलत होता है। ये लोग पैसों के लिए लोगों के बैंक डिटेल्स (bank details), कार्ड डिटेल्स (card details) आदि को चोरी कर उससे फायदा उठाते है।

इस तरह की हैकिंग (black hat hacking) में किसी भी तरह का कोई करियर (career) नहीं होता है और यह पूरी तरह से अवैध (illegal hacking) है।

एथिकल हैकिंग क्या है? What is Ethical Hacking in Hindi

ऊपर हम जिस वाइट हैट हैकर के बारे में बात कर रहे थे दरसल उन्हें ही एथिकल हैकर कहा जाता है, एथिकल का तो मतलब ही होता है नैतिक ऐसे में जो एथिकल हैकर (ethical hacker) होते है वह कुछ गलत नहीं कर रहे होते है। एथिकल हैकर को काफी अच्छी सैलेरी और रेस्पेक्ट दोनों मिलता है।

एथिकल हैकिंग की मदद से कंपनियों को उनके प्रोडक्ट्स में मौजूद सिक्योरिटी गैप (loopholes) का पता चलता है, और उन गैप को पूरा करके प्रोडक्ट को और सिक्योर (secure) बनाया जाता है।

जो कम्पनियाँ अपने लिए एथिकल हैकर को नियुक्त करती है उन्हें पूरी आदाज़ी होती है वह उस कंपनी के प्रोडक्ट के साथ कुछ भी करें, ऐसे में एथिकल हैकर बिना डरे पूरी अधिकार के साथ हैकिंग को अंजाम देते है और पूरा रिपोर्ट तैयार करते है, जिसे बाद में कंपनी को सौप दिया जाता है।

एथिकल हैकिंग में करियर, Ethical Hacking Career

आये दिन आप सुनते होंगे की फैलाने कंपनी का डाटा लीक हो गया या फिर किसी ने किसी का पासवर्ड चोरी कर लिया और भी तमाम तरह की चीज़े जिसका सम्बन्ध साइबर सिक्योरिटी (cyber security) से होता है।



इन सभी चीज़ों को जानने के बाद एक चीज़ तो पक्की है की जो भी व्यक्ति इंटरनेट पर आ गया है वह पूरी तरह से सिक्योर नहीं है। वेबसाइट या सॉफ्टवेयर चाहे जितना सिक्योर (secure) बना लिया जाये कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है जिसकी मदद से हैकर्स अपना फायदा उठा लेते है।

ख़ासकर भारत में, इंटरनेट तो अभी ताज़ा ही है ऐसे में इस तरह की घटनाये बढ़ने ही वाली है, ऐसे में सरकारी (government) से लेकर गैर सरकारी (private company) हर तरह के संगठन अपने प्रोडक्ट (वेबसाइट, सिस्टम, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क) को और बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए एथिकल हैकर को नियुक्त करेंगे।

साल 2015 में आयी नैसकॉम के एक आकड़े के मुताबिक 2020 तक भारत में 1 मिलियन (दस लाख) एथिकल हैकर की जरूरत होगी लेकिन वर्तमान में एथिकल हैकर्स की संख्या एक लाख भी नहीं है। इस आकड़े से यह पूरी तरह से साफ़ हो जाता है की इस फील्ड में अभी आपार संभावनाएं (ethical hackers requirements) है.

एथिकल हैकर की सैलरी, Ethical Hacker Salary

भारत में साइबर सिक्योरिटी (cyber security) को लेकर अभी तक उतनी जागरूकता नहीं है हालाँकि समय के साथ साथ इसमें बदलाव होगा। इसी वजह से भारत में अभी एथिकल हैकर्स की सैलरी (ethical hacker salary) उतनी नहीं है जितनी दुनिया अन्य विकसित देशों में है। निचे दिए गए आकड़े से आप यह जान पाएंगे की एक एथिकल हैकर की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एथिकल हैकर की सैलरी

औसत सैलरी – 5 लाख 80 हज़ार
फ्रेशर एथिकल हैकर्स की सैलरी – 5 लाख 80 हज़ार
प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स की सैलरी – 20 लाख से अधिक (अनुभव के आधार पर)
विकसित देशों में एथिकल हैकर की सैलरी

औसत सैलरी – 1 करोड़
फ्रेशर एथिकल हैकर्स की सैलरी – 50 लाख से अधिक
प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स की सैलरी – 1 करोड़ 80 लाख से अधिक (अनुभव के आधार पर)
नोट: ये सभी सालाना सैलरी के आकड़े 2018 की, वैसे तो कंपनियां हैकर्स के ज्ञान और तजुर्बे के आधार पर ही सैलरी सुनिश्चित करती है लेकिन आमतौर पर इसी तरह के सैलरी को पाया गया है।

हैकर कैसे बने? How to Become a Hacker

हैकिंग के बारे में इतना सब कुछ समझने के बाद जो सबसे बड़ा प्रश्न आता है वह है आखिर हैकर बने कैसे? क्या हैकिंग का कोई कोर्स करें? हैकर बनाने के लिए क्या क्या सीखना होगा? क्या बिना प्रोग्रामिंग सीखे हैकर बन सकते है? (larn hacking without programming) और भी न जाने क्या क्या प्रश्न जो अपने भीतर चलते रहते होंगे।

तो आइये जानते है एक हैकर या एक एथिकल हैकर बनने के लिए आपको क्या क्या सीखना पड़ेगा, क्या कोई कोर्स (hacking course) करना होगा या फिर घर बैठे सीखा जा सकता है। (learn hacking at home).

हैकिंग सीखने (learn hacking) के लिए जो सबसे बड़ी चीज़ है वह है आपकी मानसिकता, जैसा की आपको पता चल गया होगा एक डेवलपर (developer) द्वारा बनाये गए किसी भी प्रोडक्ट को बिगाड़ने का काम हैकर (hacker) का होता है।

मानसिक रूप से आपके भीतर बहोत सारा धैर्य (patience) और एक हैकर वाला सोच (hackier mindset) होना चाहिए बाकि टेक्निकल चीज़े तो आप कोई कोर्स (hacking course) करके भी सीख सकते है।

टेक्निकल गुणों की बात करें तो मुख्य रूप से निचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिए, सीधे-सीधे कहे तो आपको कंप्यूटर का कीड़ा (computer addicted) तो होना ही पड़ेगा-



कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी जैसे की कंप्यूटर किस आधार पर काम करता है, किसी भी काम को पूरा करने के लिए कौन कौन से स्टेप्स होते है (software, hardware, processing),

वेब और इंटरनेट (web and internet) की अच्छी समझ साथ ही [HTTP, DNS, Web Server, FTP, SMPT] बारे में जानकारी,

ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की लिनक्स (Linux), विंडोज (windows), एंड्राइड (android), आइओस (iOS), मैक (MAC) की जानकारी,

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (programming languages) जैसे की C, C++, Javascript, PHP, SQL, JSP, Python, Perl अदि की जानकारी.

इन सभी के अलावा भी आपको कई एक तरह की तकनीक और टूल्स को इस्तेमाल करने आना चाहिए, हालाँकि शुरुआत में आपको ये सभी चीज़े पता नहीं होंगी लेकिन अपने हैकिंग कोर्स (hacking cousre) के दौरान आप यह सीख लेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. क्या फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक किया जा सकता है?

– फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी बड़ी कंपनी आमतौर पर अपने वेबसाइट की सुरक्षा (website security) पर खूब ध्यान देती है और साथ ही अपने कंपनी में हैकर्स को नियुक्त करती है ताकि सभी तरह के लूपहोल्स (loopholes) को समय समय पर ठीक किया जा सके।

लेकिन अगर बात रही की क्या फेसबुक और इंस्टाग्राम का पासवर्ड हैक किया जा सकता है? तो इसका सीधा सीधा जवाब है हां किया जा सकता है और किया भी गया है. लेकिन हमारी और आपकी फेसबुक और इंस्टाग्राम पासवर्ड कोई चोरी करता है तो वह फिशिंग (phising) के जरिये करता है।

Q. व्हाट्सप्प कैसे हैक होता है?

– व्हाट्सप्प (whatsapp) एक एप्लीकेशन बेस्ड सर्विस है न की कोई वेबसाइट है. ऐसे में व्हाट्सप्प को हैक करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन व्हाट्सप्प के द्वारा ही एक फीचर दिया गया है व्हाट्सप्प वेब (whatsapp web) जिसकी मदद से आप अपना व्हाट्सप्प वेब ब्राउज़र (browser) में भी चला सकते है।

बस इसी फीचर का इस्तेमाल करके लोग आपके व्हाट्सप्प मैसेज (whatsapp message) को देख पाते है जिसे लोग हैकिंग समझते है, हालाँकि यह हैकिंग नहीं बल्कि जासूसी (spying) हुई।

आपका व्हाट्सप्प किसी और के हाथ न लगे इसके लिए जरूरी है आप निचे दिए गए कुछ जरूरी सलाह को फॉलो करे-

ध्यान रखे की आपका मोबाइल फ़ोन किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ न लगे जो आपके ऊपर नज़र रख रहा हो,
अपने व्हाट्सअप में लॉक (lock) लगाकर रखे,

टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) को चालू रखे,
जब भी आपके मोबाइल में “whatsapp web is currently active” लिखकर कोई नोटिफिकेशन आये तो आप समझ जाये की किसी ब्राउज़र में आपका व्हाट्सप्प चालू है,

अगर आप व्हाट्सप्प वेब का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो व्हाट्सअप वेब के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके लॉगआउट (logout) कर ले.



Q. फ्री फायर (free fire), पबजी (PUBJ) या और कोई ऑनलाइन गेम में फ्री कॉइन कैसे पाए?

– अपने अपने दोस्तों को कई बार देखा होगा की वह किसी गेम में अनलिमिटेड कॉइन्स (unlimited coins) जमा कर लेते है ऐसे में आप सोचते होंगे यह कैसे हुआ, दरसल यह जो काम है वह APK Modification के जरिये होता है।

एप्लीकेशन के कोड में थोड़ा बहुत कुछ बदलाव करके इस काम को अंजाम दिया जाता है और फिर गेम खेलने वाले लोग अनलिमिटेड कॉइन (unlimited coins) या अनलिमिटेड लाइफ (unlimited life) जैसी सेवाओं का भरपूर आनंद उठाते है।

Q. हैकर से अपने फ़ोन को कैसे बचाये?

अपने आप को किसी भी हैकिंग अटैक (hacking attack) से बचाने के लिए जागरूक रहना बेहद ही जरूरी है है, ख़ासकर एंड्राइड फ़ोन (android device) में जब किसी भी तरह के एप्लीकेशन (app) को इंस्टाल (install) करे तो चेक कर ले की वह ऐप आपके डिवाइस से क्या क्या परमिशन (permission) मांग रहा है।

उदहारण के लिए कोई फ्लैशलाइट (flashlight) का ऐप आपके माइक्रोफोन (mic) और लोकेशन (location) की परमिशन (permission) भला क्यूँ मांगे। साथ ही मोबाइल पर केवल ट्रस्टेड सोर्स (trusted source) हो सके तो केवल गूगल प्ले स्टोर (Google Play Sote) से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करें, सतर्क रहने में ही सावधानी है।

Q. क्या हैकिंग आपको जेल पंहुचा सकती है?

– बिलकुल, अगर आप ब्लैक हैट हैकिंग करते है तो वह एक क्राइम है और भारत में इस तरह के क्राइम को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट देखते है। ऐसे में अपने फायदे के लिए अवैध हैकिंग करना आपको भारी पर सकता है और कुछ स्थिति में आप सलाखों के पीछे भी पहुंच सकते है।

Q. बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड कैसे हैक होता है?

– अनेकों बार आपने सुना होगा की किसी के अकाउंट से हज़ारों और लाखों रूपए निकाल लिए गए, लेकिन जब भी कोई बैंकिंग के स्तर पर कोई फ्रॉड (fraud) होता है तो आप उसे हैकिंग समझ लेते है, लेकिन ऐसा नहीं है।

इस तरह की घटना तभी होती है जब आप अपना डिटेल्स (banking detaisl) जाने या अनजाने किसी हैकर को थमा बैठते है। ऐसे में जरूरी है की आप अपने स्तर से सतर्क रहे और निचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का अनुसरण (follow) करते रहे-



किसी भी पब्लिक नेटवर्क (public wifi) में कोई भी इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं नहीं इस्तेमाल करें,
अनजाने वेब ब्राउज़र (unkown web browser) का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें,

केवल ट्रस्टेड और सिक्योर वेबसाइट (trusted and secure) पर ही अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी या नेट बैंकिंग (net banking) की जानकारी डालें,

अपना यूजर आईडी (user id) और पासवर्ड (password) समय समय बदलते रहे,
यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के लिए अधिक से अधिक वर्चुअल कीबोर्ड (virutal keyboard) का इस्तेमाल करें।

Q. क्या सीसीटीवी कैमरा हैक किया जा सकता है?

– हां बिलकुल, सीसीटीवी कैमरा को हैक किया जा सकता है और उसमे दर्ज हो रहे वीडियो को बिना परमिशन के कोई और देख सकता है अगर वह सीसीटीवी कैमरा (CCTV) नेटवर्क (network) के जरिये जुड़ा है।

चलते चलते

मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप समझ गए होंगे की हैकिंग क्या होती है? हैकर कितने प्रकार के होते है? एथिकल हैकिंग क्या होती है? और आखिर में हैकिंग किस तरह से सीख सकते? (how to learn hacking in hindi) है यानि की एक हैकर बनने के लिए आपको क्या करना होगा?

चलते चलते बस यही कहना चाहूंगा की हैकिंग में आपार अवसर है अगर आप एक एथिकल हैकर बनना चाहते है तो अपनी जर्नी अभी शुरू कीजिये। अपने इलाके में पता कीजिये की किस संसथान में एथिकल हैकिंग के लिए कोर्स (ethical hacking course) कराया जाता है और जाकर ज्वाइन कीजिये।

Tagline.hack ka matlab kya hota hai,types of hacking in hindi,mobile hacker kaise bane in hindi,computer kaise hack kare,hacking course,ethical hacking,ethical hacking in hindi,hacking apps,hacking kya hoti hai?

Noted on your-मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments