विश्व में घूमने लायक 5 सबसे सस्ता देश (5 cheapest countries to visit in the world)

Share:
विश्व में घूमने लायक 5 सबसे सस्ता देश ?

अक्सर एेसा होता है कि पैसों की कमी के कारण हममें से कई लोग चाहते हुए भी विदेश यात्रा पर नहीं जा पाते. कभी जाने की सोचो भी तो दूसरे देशों की तुलना में भारत की कंरेसी का मूल्य इतना कम होता है, कि हम होनेवाले ख़र्चे के बारे में सोच ही घबरा जाते हैं और घूमने का प्लान नहीं बनाते. ख़ास इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम कुछ एेसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां की करेंसी का मूल्य भारतीय रुपए से बहुत कम है और जहां आप बहुत कम पैसे में सैर कर सकते हैं.




  1. पहले नंबर पर आता है इंडोनेशिया. भारत का एक रुपया, वहां पर 207.98 इंडोनेशियन ( Indonesian Rupiah) होते हैं. इंडोनेशिया अपनी बीचेज़ के लिए महशूर है. वहां साफ़ नीला पानी और ट्रॉपिकल जलवायु देखने को मिलता है. इंडोनेशिया उन देशों में से है, जहां पर भारतीय मुद्रा की वैल्यू बहुत अधिक है. उसके अलावा यहां भारतीयों को अराइवल पर मुफ्त वीज़ा भी दिया जाता है. बाली यहां का सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
1 Indian Rupee equals 207.98 Indonesian Rupiah.
2. नंबर दो में आता है वियतनाम. यहां भारत का 1 रुपया, वहां के 350.32 वियनतामी करेंसी( Vietnamese Dong) के बराबर है. वहां के ख़ूबसूरत व शानदार बौद्ध मंदिर, टेस्टी वियतनामी खाना व दिलकश नदियां आपका मन मोह लेंगे. इसके अलावा युद्ध संग्रहालय व फ्रेंच वास्तुकला भी वहां आकर्षण के केद्र हैं. इसलिए आप कम पैसोें में घूमने के लिए इस देश में जा सकते हैं.
1.Indian Rupee equals 350.15 Vietnamese Dong
3. नंबर तीन पर आता है कंबोडिया. भारत का 1 रुपया वहां 62.362 कंबोडियन करेंसी (Cambodian Riel) के बराबर है. कंबोडियो के समुद्री तट, कोलोनियल बिल्डिंग्स व ख़ूबसूरत के अलावा विशाल पत्थरों से बना अंगकोट वाट मंदिर बहुत मशहूर है. साथ ही वहां बहुत-से हिंदू मंदिर है इसलिए कंबोडिया में हिंदूओं टूरिस्ट की संख्या ज़्यादा होती है.. रॉयल पैलेस, राष्ट्रीय संग्रहालय व पुरातात्विक खंडहर वहां आकर्षण के केद्र हैं. भारतीय नागरिक अधिक ख़र्च किए बिना ही कंबोडिया घूम सकते हैं.
1 Indian Rupee equals 62.38 Cambodian Riel
4. चौथे नंबर पर आता है हंगरी. भारत के 1 रूपया 4.0153 हंगेरियन करेंसी(Hungarian Forint) के बराबर है. हंगरी की वास्तुकला व संस्कृति बेहद लोकप्रिय है, जो रोमन, तुर्की व अन्य संस्कृति से प्रभावित है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है. बॉलीवुड की ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग बूडापेस्ट में होती है.


1 Indian Rupee equals 4.02 Hungarian Forint
5. नंबर पांच पर आता है चिली. भारत का 1 रुपया, वहां के 9.62 चिलियन करेंसी (Chilean Peso) के बराबर है. आप चिली में जंगल ट्रिप व ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं. चिली के माउंटेन्स की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा यहां बहुत-सी सक्रिया ज्वालामुखी की चोटियां भी है.
1 Indian Rupee equals 9.62 Chilean Peso
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments