रोम की 'रहस्यमई ट्रेन' की कहानी (Story of Rome's 'mysterious train')

Share:

रोम की 'रहस्यमई ट्रेन' की कहानी 









क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि कोई चलती ट्रेन रेलवे ट्रैक से गायब हो जाए..? जो लोग साइंस पर भरोसा करते हैं वे तो कतई नहीं मानेंगे कि ऐसा हो सकता है। खैर इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन इस ट्रेन के बारे में लोग क्या-क्या बोलते हैं वह जरूर आज हम अपने इस आर्टिकल में शेयर करेंगे। यह जानकारी बेहद रोचक है।
अपनी यात्रा के दौरान अचानक गायब होने वाली रोमेन ट्रेन के किस्से आपको इंटरनेट के माध्यम से खूब पढ़ने को मिल जाएंगे।कहते हैं सन 1911 में यह ट्रेन अद्भुत ढंग से गायब हो गयी थी। ये रहस्यमयी ट्रेन 1911 में रोम से गायब हुयी थी। जो 1840 में मैक्सिको पहुंची, यानि 71 साल पीछे... लेकिन कैसे यह किसी को नहीं पता।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह ट्रेन 1911 में रोमेन स्टेशन से रवाना हुई। बताया जाता है कि इस ट्रेन में लगभग 106 लोग सवार थे। इस यात्रा के दोरान ट्रेन को बिच में 1 किलोमीटर लंबी सुरंग से होकर गुजरना था।
इस ट्रेन में बैठे लोग नहीं जानते थे की आगे उनके साथ क्या होने वाला है। जैसे ही ट्रेन टनल के पास पहुंची वहां पर कुछ अजीब सा वातावरण बन गया और एकदम सब शांत हो गया। यह देख कर 2 यात्री ट्रेन से कूद गए। जेसे ही ट्रेन टनल के अंदर गयी वह एकदम गायब हो गयी। जैसे मानों किसी ने जादू कर दिया हो। इस घटना के बाद इस ट्रेन को किसी ने नहीं देखा।

इन दोनों लोगों से जब ट्रेन के लापता होने की बात पूछी गई तो उन्होंने यह वाकिया सबको सुनाया। उनकी बात सुनकर सब दंग रह गए। उनकी बताई गई बात पर किसी को यकीन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन टनल के पास पहुंची तो अचानक सब शांत हो गया और आगे सफेद धुवा सा आ गया यह देखकर हमने ट्रेन से छलांगे लगा दी।
जब घटना की पड़ताल हुई तो कुछ भी नहीं मिला। लेकिन यह भी नहीं पता लगाया जा सका कि आखिर वह ट्रेन कहां गायब हो गई। घबराकर लोगों ने उस टनल को ही बंद करा दिया। मगर इस रहस्यमयी घटना का अंत यही नहीं होने वाला था।
वहीं खोई हुई मिस्ट्री ट्रेन देखे जाने कि बात सामने आई। एक मोनेस्ट्री में काम कर रहे भिक्षुओं ने इस घटना के बारे में कहा कि उन्हें एक रहस्यमयी ट्रेन नजर आई जिसमें से 2 डेविल पैसेंजर निचे उतरे। उन्होंने काले रंग के अजीब कपडे पहने हुए थे। उन्हें देख कर वहां खड़े भिक्षु बहुत डर गए। उन दोनों डेविल पैसेंजर ने मोनेस्ट्रीज के अंदर आने की बहुत कोशिस की लेकिन वे भीतर घुस नहीं पाए। थोडी देर बाद ट्रेन अचानक वापस वहां से गायब हो गयी।
Mexico की एक मनोवैज्ञानिक ने यह दावा किया कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो उस घटना से मेल खाते हैं। उन्होंने उस समय की सभी मेडिकल Details और Files संभाल कर रखे थे।
उनमें से एक फाइल के अनुसार वहां के टाउन हॉस्पिटल में एक बार 104 लोगो को Mass Madness के कारण भर्ती किया गया था। चौंकाने वाली बात यह थी कि उन सभी की स्टोरी बिलकुल एक जैसी थी और यहां तक की वे सभी पेशेंट इटेलियन थे।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी की उस समय के जहाजों के रिकॉर्ड में किसी भी इटेलियन यात्री का नाम नहीं था जिसने मैक्सिको की यात्रा की हो।
इस पूरी घटना की सबसे विचित्र बात ये थी कि उन सभी लोगों का कहना था, की वे सभी रेलवे के रास्ते यहां आए हैं, सभी रोम के बताए जाते।
आप तो यही सोच रहे होंगे कि कोई ट्रेन समुद्र पार करके कैसे रोम से मैक्सिको आ सकती है..? आज के समय ऐसी किसी भी बात पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं है।
लेकिन यह जिन पुख्ता सबूतों की बात मनोवैज्ञानिक ने कि उसका रिकॉर्ड18 वीं शताब्दी में कैसे मिला.. ट्रेन तो 1911 में लापता हुई थी। इसलिए आज भी माना जाता है कि वह रहस्यमयी ट्रेन अभी भी टाइम लूप में कई फंसी हुई हो। कई लोगो ने ऐसा दावा किया है की उन्होंने इस ट्रेन को देखा है।

Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 


No comments