Realme XT Review: फोटोग्राफी के लिए 64MP कैमरे वाला ये फोन है दमदार
Realme ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च किया था। जो कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। जो कि यूजर्स फोटोग्राफी का शानदार अनुभव देता है। इसके अलावा फोन में ऐसे लगभग उन सभी फीचर्स की सुविधा मिलेगी जो आमतौर पर एक यूजर अपने स्मार्टफोन में उपयोग करना चाहता है। वैसे आजकल स्मार्टफोन कंपनियों का मुख्य फोकस यूजर्स को बेहतरीन प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी उपलब्ध कराना है। क्योंकि फोन का इस्तेमाल अब कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा अधिकतर फोटोग्राफी के लिए होता है। इस बीच Realme XT में उपयोग किया गया 64 मेगापिक्सल का कैमरा यूजर्स को जरूर प्रभावित कर सकता है। इस बीच हमें Realme XT का रिव्यू करने का मौका मिला, तो चलिए जानते हैं Realme XT कैमरा के अलावा आपके कितना परफेक्ट हैं।
Realme XT की कीमत
रिव्यू से पहले फोन की कीमत पर एक नजर डाल लें जिसके बाद आप इसके फीचर्स और अपनी जेब के अनुसार इसे खरीदने का विचार कर सकेंगे। भारतीय बाजार में इस फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम + 64GB मॉडल की कीमत Rs 15,999 और 6GB रैम + 64GB मॉडल की कीमत Rs 16,999 है। जबकि 8GB रैम + 128GB टॉप मॉडल को Rs 18,999 में खरीद सकते हैं। वैसे 64 मेगापिक्सल कैमरे के लिए इस कीमत के फोन को महंगा कहना गलत होगा।
Realme XT डिजाइन और डिस्प्ले
हमारे पास रिव्यू के लिए Realme XT का ब्लू वेरिएंट आया जो कि एक झलक में देखने पर काफी आकर्षक लग रहा था। यह फोन आकर्षक होने के साथ ही हाथ में आसानी से ग्रिप हो जाता है। फोन के बैक पैनल पर लाइट पर इसमें मल्टी कलर दिखाई देते हैं। यह फोन 3डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन से बना हुआ है। बैक पैनल में भी फ्रंट पैनल की तरह ही गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की गई है जिससे इस पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते और ना ही स्क्रैच आते हैं। Realme XT के लेफ्ट पैनल में दो नैनो-सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। वहीं राइट साइड पावर बटन दिया गया है। इसके अलावा बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप और नीचे की ओर Realme का लोगो मौजूद है।

इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि फोन को काफी स्पीड से अनलॉक करता है। फोन के फ्रंट पैनल में ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है।
Realme XT सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
Realme XT को Qualcomm Snapdragon 712 AIE चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी किया जा सकता है। हालांकि फोन में आजकल एक्सपेंडेबल की जरूरत कम ही पड़ती है। फोन को प्रोसेसर काफी अच्छा है और उपयोग के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यहां तक कि आपको मल्टीटास्किंग में भी कोई परेशानी नहीं होगी। मैंने फोन में मूवी, गेमिंग, कॉलिंग और मैसेजिंग और सोशल मीडिया का उपयोग किया और इस दौरान फोन की परफॉर्मेंस को लेकर मेरा अनुभव अच्छा रहा।
Realme XT कैमरा
Realme XT अपने कैमरे को लेकर यूजर्स के बीच चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में हमने कैमरे को काफी अच्छे से इस्तेमाल किया ताकि आपको बता सकें कि 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर वाला ये फोन आपके लिए सही मायने कितना परफेक्ट है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में दिया गया 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर डिटेल, पिक्सल-बाइनिंग शॉट्स को कैप्चर कर सकता है। इसमें एचडीआर मोड भी दिया गया है। लैंडस्केप मोड में दूर के ऑब्जेक्ट को भी अच्छे से देख सकते हैं। हमने फोन के कैमरे का उपयोग डे और नाइट दोनों में किया और हमें अच्छा देखने को मिला। हालांकि पोट्रेड मोड में शूट करते समय आपको बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करने की सुविधा नहीं मिलेगी।

इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में Sony IMX 471 sensor के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जो कि वाकई अच्छी क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इस बजट में ये एक अच्छा विकल्प है।
Realme XT बैटरी
अब बात करते हैं Realme XT की बैटरी के बारे में तो बता दें कि इस फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसकी मदद से लंबे तक फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर एक दिन का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। हमने फोन को एक बार चार्ज किया और उसके बाद पूरे दिन में गेमिंगे, वीडियो, मूवी और सोशल मीडिया का उपयोग किया, जिसके बाद रात को फोन में 20 प्रतिशत बैटरी बाकी थी। Realme XT में 20W VOOC Flash Charge 3.0 दिया गया है जिसकी मदद से बैटरी को 80 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।

Tagline Realme XT Review: फोटोग्राफी के लिए 64MP कैमरे वाला ये फोन है दमदार,Realme XT की कीमत,Realme XT डिजाइन और डिस्प्ले,Realme XT सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस,Realme XT कैमरा,Realme XT बैटरी,Is redmi an Indian company,Is redmi same as MI,Which brand is MI,Is redmi 7a worth buying,redmi,redmi 7a,mi redmi,redmi 6a,redmi y3,redmi 5,redmi k20,redmi y2,
मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद
thanks for advice
ReplyDelete