स्टीव जॉब्स से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य क्या हैं? Iphone interesting facts

Share:
स्टीव जॉब्स से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य क्या हैं?                                              

क्यूपर्टिनो में एप्पल के नए ऑफिस और दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ‘एप्पल पार्क’ का मूल्यांकन 3.6 अरब के बराबर है।

कुछ अलग करने की चाहत ही आपको सबसे अलग बनाती है जी हां कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल जगत में स्टीव जॉब्स एक ऐसा नाम जिसने सफलता की हर बुलन्दियो को छुआ अगर स्टीव जॉब्स के खोजो के कारण इन्हें आविष्कारक कहा जाय तो ये गलत नही होगा पढाई के दौरान दोस्त के कमरे पर फर्श पर सोकर जीवन की शुरुआत करने वाले स्टीव जॉब्स का जीवन काफी संघर्षमय रहा।





आईये जानते है स्टीव जॉब्स के बारे में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य जो उन्हें सफलता के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल हुआ।


                          



  • स्टीव जॉब्स की पढाई के लिए इतने पैसे नही थे उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों में काम किया करते थे जिसके उनकी आर्थिक स्थिति किसी तरह चल पाती थी।
  • पोर्टलैंड में ग्रेजुएशन के पढाई के दौरान तो उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी की उनको खाने के लिए पैसे नही होते थे वे कोक और प्लास्टिक की बोतल को बेचकर किसी तरह खाने का गुजारा करते थे और पढाई के दौरान अपने कॉलेज के कृष्ण मंदिर से मिलने वाले भोजन और प्रसाद से भी गुजारा करते थे और पढाई के दौरान अपने दोस्त के रूम में जमीन पर ही सोते थे।
  • स्टीव जॉब्स ने 1974 में आध्यात्मिक ज्ञान के लिए भारत की यात्रा की. इस दौरान उनकी मुलाकात हैड़खनबाबाजी से मुलाकात हुआ जिसके चलते उन्होंने भारत में सात महीने बिताये और फिर बौद्ध धर्म से प्रभावित होकर स्टीव जॉब्स ने बौद्धधर्म को अपना लिया .
  • हाई स्कूल की पढाई के दौरान उनकी मुलाकात हुई Steve Wozniak से| Steve Wozniak भी काफी होंशियार थे और उन्हें भी स्टीव की तरह इलक्ट्रोनिक में काफी दिलचस्पी थी| आगे चलकर स्टीव ने अपनी कॉलेज की पढाई के लिए सेंट-फ्रांसिस्को के “रीड कॉलेज” में दाखिला लिया| लेकिन उनका मन कॉलेज कि पढाई में नहीं लगा और उन्होंने 6 महीने बाद ही अपना कॉलेज छोड़ दिया।
  • कॉलेज छोड़ने के बाद स्टीव जॉब्स ने Calligraphy क्लास Join की और Calligraphy में महारत हांसिल कर ली| यह वह समय था जब स्टीव जॉब्स के पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे| वे अपने दोस्त के रूम में ज़मीं पर सोते थे और कोक की खली बोतलें बेचकर कुछ पैसों का इंतजाम करते थे|
  • जॉब्स को अपने असली माता-पिता का पता लगाने की शिद्दत इतनी ज्यादा थी की उन्होंने इसका पता लगाने के लिए निजी जासूस भी छोड़ रखे थे| हलाकि उन्हें अपनी असली माता-पिता का पता भी लग गया था| उनकी माँ और बहन के साथ उनके सम्बन्ध जीवन के अंत तक रहे लेकिन अपने पिता को कभी उन्होंने माफ़ नहीं किया|
  • जॉब्स सफ़ेद रंग की एक मर्सिडीस कार चलते थे, जिस पर उन्होंने कभी भी लाइसेंस नंबर प्लेट नही लगाया| लेकिन पुलिस कभी उन्हें फाइन भी नहीं कर सकी जॉब्स को यह फ़ायदा केलिफोर्निया के परिवहन कानून में लूप होने के कारन मिलता रहा|
  • स्टीव जॉब्स के नाम पर लगभग 300 से ज्यादा पेटेंट है|
  • Steve Jobs और Stive Wozniak ने साथ मिलकर स्टीव जॉब्स के पिता के गैराज में एक कंपनी की शुरुआत की और कंपनी का नाम था Apple. यह सब कुछ स्टीव जॉब्स ने मात्र 21 साल की उम्र में शुरू किया था|
  • एप्पल के सबसे पहले लोगो में न्यूटन की तस्वीर थी। इतना ही नहीं एप्पल के एक प्रोडक्ट का नाम भी न्यूटन था। आईफोन के आने से पहले Apple कंपनी इसी प्रोडक्ट के गुण गाया करती थी। लेकिन जैसे ही आईफोन आया जॉब्स ने एप्पल और न्यूटन का रिश्ता ही खत्म कर दिया।

  • Apple में नौकरी करने वाला हर तीसरा आदमी भारतीय है।
  • एप्पल के CEO टिम कुक के बारे में एक और बात बहुत प्रसिद्ध है। अगर आप एप्पल के कर्मचारी हैं तो कुक की तरफ से सुबह 4.30 बजे आने वाले ई-मेल के लिए तैयार रहिए। कुक अपने हर कर्मचारी को सुबह 4.30 बजे ही ई-मेल कर देते हैं। अब यह होता है काम का अनोखा तरीका।
  • दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी के बारे में एक बात है जो शायद आपको नहीं पता होगी। Apple का 61 प्रतिशत बिजनेस अमेरिका के बाहर से होता है। यानी की प्रॉफिट का एक तिहाई हिस्सा एप्पल का अमेरिका से नहीं बल्की बाकी देशों से आता है।
  • Steve jobs को जब Apple iPod का पहला नमूना दिखाया गया तो उसने इसे Aquarium में डाल कर Air Bubbles का इस्तेमाल कर ये सिद्ध करने की कोशिश की कि इसमें अभी भी खाली जगह है और इसे ओर छोटा बनाया जा सकता है।
  • Apple Company में अपने आखिरी 15 साल तक जॉब्स ने सिर्फ 1 डॉलर बतौर सैलरी ली थी। इसके बावजूद जॉब्स की कुल पूंजी 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी। स्टीव कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे।
  • Applee iPhone के हर विज्ञापन में 9:41 का समय दिखाया जाता है।
iPhone के बारे में रोचक तथ्य

1. क्या आप जानते हैं. जब भी IPhone का किसी भी तरह का कोई विज्ञापन या ऐड होती है. तो उसमें 9:41 क्यों बजे होते है. शायद आप यह नहीं जानते होंगे तो हम आपको बताते हैं. कि यह वही समय था जब स्टीव जॉब्स ने पहली बार 2007 में IPhone को लांच किया था दुनिया के सामने रखा था. उस समय 9 बजके 41 मिनट हुए थे. इसलिए जब भी आप किसी भी IPhone का ऐड या विज्ञापन देखते हैं तो उन सभी में 9:00 बज के 41 मिनट का समय आपको मिलेगा.

2. Steve Jobs को जब Apple IPod का पहला नमूना दिखाया गया तो उसने इसे Aquarium में डाल कर Air Bubbles का इस्तेमाल कर ये सिद्ध करने की कोशिश की कि इसमें अभी भी खाली जगह है और इसे ओर छोटा बनाया जा सकता है.

3. क्या आप जानते है. कि एप्पल कंपनी की शुरुआत IPhone से नहीं हुई थी बल्कि IPhone की शुरुआत हुई थी टैबलेट PC से हुई थी. जब टैबलेट पीसी को तैयार किया गया था. उसमें वर्चुअल कीबोर्ड था. जो की स्टीव जॉब्स को दिखाया गया. और उन्होंने देखा और फिर उन्होंने सोचा कि अगर ऐसे वर्चुअल कीबोर्ड बनाया जा सकता है. तो यह टेक्नोलॉजी फोन पर भी लगाई जा सकती है. और एक IPhone बनाया जा सकता है. तभी से स्टीव जॉब्स ने यह Idea लगाया और पहला IPhone बनकर तैयार हुआ. और 2007 में इसको पहली बार बनाया गया.

4. जब पहला IPhone पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था. तो Apple कंपनी ने एक शर्त रखा. जो भी नेटवर्क प्रोवाइडर होगा उसका नाम उस फोन पर नहीं लिखा होगा सिर्फ एप्पल का ही Logo वहां पर होना चाहिए यह शर्त पहले Apple कंपनी ने रखी जो कंपनी एप्पल के मोबाइल फोन के साथ मिलकर अपने नेटवर्क को प्रोवाइड करवाना चाहती थी. अगर जैसे आप Airtel का SIM लगाते हैं. तो Airtel नहीं लिखा आता था. सिर्फ Apple का ही Logo आता था. और उसके साथ जिससे हमें सिग्नल कम ज्यादा का पता चलता है. वह लाइन होती है. उसके अलावा और कुछ नहीं आता था.

5. अगर हम आपको यह बात कहीं कि पहला IPhone Apple कंपनी ने नहीं बनाया तो ही आप कभी इस बात पर विश्वास करेंगे. लेकिन Cisco सिस्टम ने पहले ही IPhone नाम को रजिस्टर्ड करा लिया था. Cisco सिस्टम वॉइस सिस्टम प्रोवाइड करता था. जिससे हम टेलीफोन करते हैं. या बातें कर सकते हैं. वह सर्विस Cisco सिस्टम के पास होती थी. उसके बाद जब एप्पल ने IPhone निकाला और उसका नाम IPhone रख दिया तो Cisco कंपनी ने उसके ऊपर केस कर दिया.

6. क्या आप जानते हैं. कि एप्पल स्टोर पहेली एक ऐसी जगह थी जहां पर आप कानूनी तौर पर कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते थे. अगर हम बात करें सबसे पहले किसी भी ऐप स्टोर की तो सबसे पहले एप्पल का एप्स था. जो से पहले सामने आया था. जंहा कानूनी तौर पर आप किसी भी अप्प को डाउनलोड कर सकते हैं. तो यहां से आप खरीद सकते हैं.लेकिन एप्पल APP STORE में 60% से अधिक एप्स ऐसे है. जो आज तक कभी Download नही किए गए.

7. इस कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जापान में एक आदमी IPhone 6 के लिए 7 महीने तक लाइन में लगा था.

8. हम सभी जानते हैं. आज के समय में सिर्फ दो कंपनियों के बीच मोबाइलों को लेकर टक्कर चलती है. उसमें एक तो है Samsung और दूसरे एप्पल कंपनी एप्पल Apple कंपनी लगातार अपने IPhone स्कोर लॉन्च करती रहती है. तो Samsung कंपनी भी कभी अपनी गैलेक्सी सीरीज लेकर आती है. कभी Note लेकर आती है. तो इन दोनों कंपनियों के बीच में टक्कर चलती रहती है. लेकिन शायद आप यह बात नहीं जानते होंगे कि एपल के आईफोन है उनके प्रोसेसर को Samsung कंपनी ही बनाती है. Apple IPhone के लिए जो प्रोसेसर बनते हैं वह Samsung बना कर देती है.

9. 2007 में आई फोन को इन्वेंशन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था यह टाइम मैगजीन की तरफ से दिया गया था और यह 2007 में दिया गया था जब पहला IPhone लॉन्च किया गया था.

10. साल 2012 में Apple कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ. क्योंकि 2012 में एप्पल ने 40 मिलियन आईफोन बेचे थे. इसका मतलब औसत करीब 110000 आईफोन प्रति दिन बेचे गए. यानी औसत 4,583 आईफोन प्रति घंटे, 76 आईफोन प्रति मिनट और 1.26 आईफोन प्रति सेकंड. एप्पल के आईफोन दुनिया भर के करीब 89 देशों में बेचे जाते हैं.

11. क्या आप जानते हैं कि Apple में Siri होता है. जिसे हम बातें करते हैं जैसे Google में गूगल असिस्टेंट होता है.जिससे हम कोई भी वॉइस बोलकर उसमें सर्च करते हैं. तो इसी तरह Apple का भी अपना एक Siri है. और उस Siri को आप जो भी बोलते हैं वह एप्पल Siri के स्वर में 2 साल तक सेव रहता है.उसमे आप जो भी बोलोगे वो 2 साल तक सेव रहेगी मान लो अगर आप कुछ भी उल्टा सीधा या कुछ भी बोल रहे हैं. तो आपकी Siri में सेव रहेगी तो अगर आप भी ऐसा करते हैं. तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखें.

12. आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में IPhone बहुत महंगा मिलता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं. कि ब्राजील में यह मोबाइल डबल रेट पर मिलता है.अगर दुनिया के दूसरे देशों से ब्राजील की तुलना की जाए तो ब्राजील में दुगनी रेट पर IPhone मोबाइल्स मिलते हैं.

13. यदि आप एप्पल की I ट्यून सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. IPhone में इस ट्यून का इस्तेमाल करते हैं. तो उसके एग्रीमेंट को आप ध्यान से पढ़ें. उसके एग्रीमेंट में लिखा है. कि यदि आप I ट्यून सर्विस को इस्तेमाल करते हैं. तो आप हमारी इस बात से सहमत हैं कि आप इस ट्यून का इस्तेमाल करके कोई भी जैविक या परमाणु हथियार नहीं बनाएंगे. आप यह सोच सकते हैं कि यह एक गाना सुनने की ट्यून से कोई किस तरह से हथियार बना सकता है. यह बहुत ही उलझा हुआ था तथ्य है.

14. यदि आप अपने एप्पल के आईफोन को हर रोज चार्ज करते हैं. तो आप उस में 1 दिन में ₹15 की बिजली खर्च कर देते हैं. यदि आप उसको फुल और पूरी तरह से चार्ज करते हैं. आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. कि यदि आप अपने IPhone को हर रोज फुल चार्ज करते हैं. तो इस में आप 1 दिन में 15 से ₹20 की बिजली खर्च कर देते हैं. वैसे हर जगह पर बिजली के रेट अलग-अलग होते हैं. लेकिन फिर भी आप इसमें 15 से ₹20 की बिजली जरूर खर्च कर देते हैं.

15. 2014 की पहली तिमाही में Apple कंपनी ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए थे. और 2014 में एप्पल ने Amazon गूगल और फेसबुक अगर तीनो की कमाई को मिलाया जाए तो उससे भी ज्यादा पैसे कमाए थे.

तो अब आपको पता चल गया होगा कि Apple कंपनी दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी क्यों है और इसकी लोकप्रियता इतनी कैसे बड़ी और कैसे Apple कंपनी के IPhone की शुरुआत हुई है. तो आज होने आप को इस पोस्ट में एप्पल कंपनी के IPhone के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य बताएं है. इसमें कुछ ऐसे तथ्य भी है. जिस पर कि आपका विश्वास नहीं होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है.

Noted on your -
मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments