How To Share File And Folder Computer
इस ब्लॉग एक ही मकसद है जब भी आपको कंप्यूटर में किसी भी प्रकार की समस्या हो उसका समाधान करना आइये सीखते है एक Computer से दुसरे Computer में File और Folder कैसे Share किया जाता है वैसे तो यह बहुत ही सरल कार्य है पर यदि पहली बार किया जाता है तो समस्या होती है इस Tips को ध्यान से पढ़ें और सीखें !
बहुत आसान है आपको पसंद आएगा !
सबसे पहले आपको उस File और Folder पे Left Click करे और Properties पे Click करे !
उसके बाद आपके सामने नीचे Picture दिया हुआ Box Open होगा वह से Sharing पे Click करे !
Share Button पे Click करे उसके बाद आपके सामने एक और Box Open होगा !Menu पे Click करे और Everyone को चुने और Add button पे Click करे ! उसके बाद यह नीचे चला जायेगा !
यहां से Read/Write को चुने !
No comments