Google chrome in hindi – Chrome रिमोट डेस्कटॉप google

Share:

Google chrome in hindi –  Chrome रिमोट डेस्कटॉप  google

Google chrome in hindi –  Chrome रिमोट डेस्कटॉप  google द्वारा डेवलप किया गया वो software है जिनकी मदद से कोई भी दो google chrome user आपस में स्क्रीन शेयर कर सकते है और दूसरे user के computer device को control किया जा सकता है ऐसा ऐसी स्थिति में किया जाता है जब remote assistance करनी हो |
आपने देखा होगा अगर हम किसी ऐसी कम्पनी का phone लेते है जो अपने ग्राहकों को remote assistace की सुविधा देती है तो हमारे device को वो एक छोटे से ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के बाद रिमोटली control करके हमारे phone के अंदर आ रही समस्या को सुलझाते है इसी को remote assistance कहा जाता है |


Chrome रिमोट डेस्कटॉप को इस्तेमाल करने के लिए दोनों user के पास क्रोम ब्राउज़र और Chrome रिमोट डेस्कटॉप की एक्सटेंशन होना आवश्यक है जिसे आप google chrome appstore से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
इसे एक बार active कर देने के बाद आपको 12 डिजिट का ऑथेंटिकेशन code दिया जाता है जिसे आप उस user के साथ शेयर करते है जिसे आपको remote assistance देनी होती है |दूसरी तरफ आपको एक्सेस अ शेयर्ड कंप्यूटर  का option का चुनाव करना होता है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये user के लिए आसान होने के साथ साथ बहुत ही अच्छे से सुरक्षित तरीका भी है किन्ही भी दो computer को आपस में शेयर करने के लिए |
यह सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम windows  Mac और Linux users के साथ काम करता है और साथ ही google के नए OS chromebook को भी सपोर्ट करता है | Chrome रिमोट डेस्कटॉप को इस्तेमाल करने के लिए आपके computer device में windows xp या mac os का 10.1 या इस से अगला version होना आवश्यक है
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करें और हमारी updates को अपनी फेसबुक फीड्स में पाने के लिए पेज को like करें |

No comments