Elements of system in hindi -

Share:

               Elements of system in hindi

एक सिस्टम का उद्देश्य आउटपुट देना होता है | सिस्टम इनपुट लेता है,और उस पर प्रोसेस करके आउटपुट उत्पन्न करता है |इनपुट डाटा जब आउटपुट के रूप में अर्थात सूचना प्रक्रिया (information processing) के लिए बाहर आता है ,उसके लिए उसे प्रक्रिया में शामिल करना होता है | आउटपुट को प्राप्त करने के लिए हम इनपुट देते है |इस इनपुट पर प्रक्रिया की जाती ,और हमे परिणाम मिलता है | सिस्टम के  तत्व (element) निम्नलिखित है |

·         Input and Output
·         Process
·         control
·         Feedback

Elements of system in hindi
Add caption

Input and Output : किसी भी सिस्टम का आउटपुट यूजर के लिए महत्वपूर्ण होता है |किसी भी सिस्टम में इनपुट उस सिस्टम में इनपुट उस सिस्टम के आउटपुट के अनुसार ही दिया जाता है |किसी सिस्टम की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिन आकड़ो की आवश्यकता होती है ,उसे इनपुट कहते है ,और इस प्रक्रिया के बाद प्राप्त सूचना को आउटपुट कहते है |

Process : किसी भी डाटा को प्रोसेस के बाद सूचना में बदलना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ,किसी सिस्टम के इनपुट को आउटपुट में बदलना process कहलाता है |

Control : किसी सिस्टम प्रक्रिया को नियंत्रण में रखने की क्रिया Control कहलाती है |

Feedback : जब कोई सिस्टम काम कर रहा होता है तो उसके कार्य की विवेचना Feedback कहलाती है |

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि इस पोस्ट से connected आपका कोई भी सवाल हो तो आप मुझे जरुर बताएं मैं आपके प्रॉब्लम का solution दूंगा |  Thanks for reading.

            I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .


No comments