Blogger par blog kaise banate hai - in hindi

Share:
Blogger par blog kaise banate hai
नमस्कार दोस्तों| मैं पार्थिक ठाकुर इस ब्लॉग पर आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की blog कैसे बनाते है|          
                                   

इसपोस्ट में हम सीखेंगे blogger क्या है blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये| जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे भारत में कितनी बेरोजगारी बढ़ चुकी है तो ऐसे में लोग या तो blog बनाकर के पैसे कमाना चाहते है या फिर Youtube पर video upload करके पैसा कमाते है|

 Blogging एक बहुत ही अच्छा साधन है लोगो को कुछ सिखा कर के पैसे कमाने का Blogging कासबसे खास बात यह है की लोग इसमें बिना किसी Boss के Pressure के लोग पैसे कमा सकतें है लेकिन हमारे हिसाब से इसमें Boss से भी ज्यादा pressure होता है क्योकि इसमें हमे बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है|

अगर आप लिखने में interested हैं तो आप एक blog बना कर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की अगर आपके पास Computer का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप एक blog बना कर के उस पर computer के बारे में जानकारी लिख सकते हैं| आप केवल Computer पर ही ब्लॉग नहीं बना सकते हैं बल्कि आपके पास जिस में हुनर है उस चीज का ज्ञान लोगो को देकर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की Cooking, Blogging, Health Tips इत्यादि topic पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं|

              Blogger क्या है? Blogger kya hai ?

    Blogger blog बनाने काएक platform है जहाँ पर हम website या blog बना सकते हैं| यह Google की एक service है जहाँ पर आप एक blog बना कर के अपना knowledge को share कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कम सकते हैं| Blogger Pyra Lab के द्वारा develop किया गया था जिसे Google ने 2003 में खरीद लिया था|
    इस  platform पर रोज लाखो लोग blog बनाते हैं क्योकि यह free service provide करता है मतलब की आपको इसमें hosting खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है यह domain भी provide करता है लेकिन वह sub-domain होता है| अगर blogging field में आप नए हो तब आपके मन में ये सवाल जरुर उठ रहा होगा की sub-domain क्या होता है| इसके लिए हम एक अलग से भी पोस्ट लिखेंगे लेकिन इस पोस्ट में हम आपको थोडा सा sub-domain के बारे में बता देते है| सबसे पहले हम domain के बारे में जानेंगे उसके बाद sub-domain के बारे में सीखेंगे|

    Domain क्या है?

    Domain website काunique नाम होता है जिससे वेबसाइट की पहचान की जाती है मेरा blog का domain है GuptaTreePoint.डोमेन दो प्रकार के होते हैं Custom Domain और sub-domain. Custom domain वैसे domain होते है जिसमे की किसी भी company का नाम नहीं होता है यह professional होता है मतलब की आप अपने अनुसार किसी भी domain को choose करते हैं जिसमे किसी company का नाम नहीं लगा तो use custom domain कहते हैं|
    sub-domain वैसे domain कोकहा जाता है जिसमें किसी भी company का नाम add रहता है जैसे की blogger का sub-domain blogspot है और WordPress का sub-domain WordPress है| जैसे- example.blogspot.com, example.wordpress.com

                     Blogger परblog बनाने के क्या फायदे हैं ?

    क्या आपblogger पर blog बनाने के फायदे के बारे में जानते है अगर नहीं तो हम आपको थोडा सा इसके फायदे के बारे में बता देते हैं क्योकि इस पर हम एक पोस्ट अलग से लिखेंगे जिसमे पूरा detail में blogger के फायदे के बारे में बताएँगे| तो चलिए कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं-
    ·         यह  फ्री service provide करता है जिससे की नए ब्लॉगर free में blog बना सकते हैं|
    ·         Blogger platform wordpress कीतुलना में बहुत ही आसान हैं|
    ·         यह  फ्री SSL certificate provide करता है|
    ·         Blogger platform  ज्यादा secure हैक्योकि यह Google की service है|

    Blogger परblog कैसे बनायें?

    अगर आपblogging field में नएहैं तो आपको सबसे पहले blogger पर ब्लॉग बनाना चाहिए क्योकि यह free के साथ साथ easy भी है मतलब आपको ज्यादा setting करने की जरुरत नहीं पड़ती है| यह Google की service होने के कारण इसमें बहुत सारे features पहले से ही add रहते हैं| अगर आप blogger पर अपना blog बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गये steps को follow करें:

    Steps To Create Blogger Blog:

    Step 1: सबसे पहले आपके पास एकGmail id होनी चाहिए अगर आपके पास Gmail id नहीं है तो सबसे पहले आपको Gmail id बनाना पड़ेगा क्योकि गूगल की सभी service को access करने के लिए आपके पास एक Gmail id होना जरुरी है| अगर आपके पास Gmail id है तो आप आगे के steps को follow करें|
    Step 2: अब उसके बाद blogger के official वेबसाइट पर जाएँ official website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे (click here).
    Step 3: अबउसके बाद Create your blog option पर क्लिक करे| आप जैसे ही create your blog option पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपने Gmail id और password से लॉग इन करना है|
    Step 4: अबlogin करने के बाद आपके सामने दो option शो होंगे जिसमें से आपको Create a limited blogger profile option परक्लिक करना हैं |
    Step 5: अबआपको अपने वेबसाइट का title लिखना है जैसे की अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और उसके बाद Continue to blogger option परक्लिक करना है| और उसके बाद Create a new blog option पर click करें|
    Step 6: अबआपके सामने एक pop-up बॉक्स open होगा जिसमे आपको अपने blog का title लिखना है और उसके बाद वाले box में आपके ब्लॉग का URL लिखना है|आप जो URL enter करेंगे अगर वह available होगा तो उसके just सामने green color का टिक हो जायेगा अन्यथा red cross symbol शो होगा यानि की आप जो यूआरएल enter कर रहें है वह URL किसी और के द्वारा पहले ही ले लिया गया है| अब URL enter करने के बाद आपको कोई एक Theme select कर लेना है आप बाद में भी अच्छा theme लगा सकते हैं| और उसके बाद Create blog option परक्लिक करना है|


    Final Words

    अबआपका ब्लॉग बन चूका है आप view blog option पर click करके आप अपने ब्लॉग देख सकते है जो की बाएं तरफ ऊपर में होता है| मुझे आशा है की आपको blogger पर blog बनाने में कोई भी परेशानी नहीं आई होगी अगर आपको ब्लॉग बनाने में कोई भी परेशानी आई हो तो आप हमसे Comment box के द्वारा पूछ सकते है मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने का कोशिश करूँगा| अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें| धन्यवाद:
    अगर आपकोई motivataional story या blogging से related जानकारी हमारे ब्लॉग पर publish करना चाहते हैं तो आप हमे Guest post menu के द्वारा हमे सेंड कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने blog पर publish करेंगे|

    No comments