सबसे तेज़ तरीका किसी को चुप कराने का ?

Share:
सबसे तेज़ तरीका किसी को चुप कराने  का ?
                        
यह एक कमाल की तरकीब है , इसमें सामने वाला व्यक्ति आपकी आंखों से ही शांत हो जाता है । इस तरकीब में आपको बोलने वाले व्यक्ति को घूरना होता है वो भी एक शांत एवम् गंभीर होकर । सामने वाला व्यक्ति अपने आप ही असहज महसूस करने लगेगा और वो बात करना बंद कर देगा । इस तरकीब का इस्तेमाल हम प्रायः बच्चों को डराने में करते हैं लेकिन अगर इसको सही तरीके से किया जाए तो बड़ों बड़ों की बोलती भी बंद हो सकती है ।



  1. अनदेखा (ignore ) करना ।

                     

ये भी एक आसान तरीका है ,सामने वाले की बोलती बंद करने का । इस तरीके में आपको जिस व्यक्ति को चुप कराना हो उससे केवल अपना ध्यान हटाकर किसी और पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होता है ।इसका सीधा सा मतलब है आपको उस व्यक्ति की अनदेखी करनी है ,उसको ये महसूस करा दीजिए कि उसके बोले शब्द आपके लिए कोई मायने नहीं रखते ।ऐसे में सामने वाला तिलमिला जाएगा और बात करना बंद कर देगा।



सीधा जवाब या मना कर देना।
यह तरीका खासकर वो लोग अपनाते हैं जो नहीं चाहते कि कोई उनसे सवाल जवाब करे । आपने स्कूल - कॉलेजों में कुछ ऐसे विद्यार्थियों को देखा होगा जो ऐसे ही बात करते होंगे जैसे - मुझे नहीं आता । ऐसे में सामने वाला शांत हो जाता है और बात करना बंद कर देता है ।
गुस्सा हो जाना ।
अगर आप किसी की बात लगातार सुनते जा रहे हो जबकि आपको वो बात बिल्कुल भी पसंद नहीं है तो आप उसको शांत शब्दों में मना कर दे कि मुझे इस तरीके की बात पसंद नहीं और अगर फिर भी वो ना माने तो आप एक डांट भी लगा सकत हैं ।ऐसे में वो शांत हो जाएगा और शायद आपसे वो बात ना करे जो आपको पसंद ना हो ।

कूट देना ।
इस तरीके से तो सब ही परिचित हैं । मुझे नहीं लगता ऐसा कोई भी होगा जो इसका शिकार ना हुआ हो । वैसे इस तरीके को ना ही इस्तेमाल करें तो अच्छा है ,फिर भी मैं बता दे रहा हूं । इस तरीके में अगर आप किसी की बात सुनते सुनते परेशान हो जाते तो उसको एक जोर से लगा दीजिए लेकिन याद रखें ये तरीका अपने से ताकतवर पर लागू नहीं होता वरना अंजाम तो आपको मालूम ही होगा ।इसीलिए आपसे निवेदन है इस तरीके को सबसे आखिर में ही चुने जब और कोई तरीका काम ना करे ।


Noted on your -
मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments