क्या गंजा होना बुरा है?

Share:
            क्या गंजा होना बुरा है?
बिल्कुल बुरा नही है,बस अपने देश मे ही ये सब ड्रामे चलते हैं जहां लोगों को उसके टैलेंट की जगह कपड़ों या रंग या शक्ल शुरत के आधार पर महत्व दिया जाता है।अगर मेरी हाइट काम है ,गांजा हुआ,काला हुआ तो लड़कियां भाव नही देंगी जो लगता हैबयहाँ sucess होने का एक बड़ा criteria है🙄🙄🙄। मैंने कई सारे लोगों को देखा है जो गंजे हैं या थे पर टैलेंट की कोई कमी नही थे मैंटली या फिजिकली


Jason
 



बस लड़की पटाने या शादी के मामलों को छोड़ दे तो कोई गांजा है या नही है का घंटा फर्क नही पड़ता है।वो भी अगर अच्छे जॉब में हैं तो लड़की भी मिल जाती है। बॉलीवुड तो नही पर हॉलीवुड में मेरे कई सारे favourite हीरो हैं जो गंजे हैं
Bruce Willis
Vin desel
ये सारे सुपरस्टार हैं वहां
वैसे भी अब गंजेपन का definite treatment आ गया है जो hair transplant है,पहले ये काफी मंहगा था ,अब काफी सस्ता और साइड effect free हो गया है ।जो एक आम आदमी भी afford कर सकता है।


ये मेरे एक मित्र का pic है जो कभी गांजा हुआ करता था इसने hair ट्रांस्प्लांट करा लिया है बिल्कुल कुछ दिन पहले ही इसके बाल आये हैं अब ये रोज़ अपनी सेल्फ़ी लेता है और बहुत खुश है☺️☺️😀😀। इसलिये गांजा होना बिल्कुल भी बुरा नही है अगर कुछ बुरा है तो यहां इसको लेकर लड़कियों का attitude जो बहुत ही गंदा है😤।

जब गंजेपन का sure shot इलाज hair transplant मौजूद है तो फिर इस से घबराना क्या। प्रत्यारोपण का सबसे बड़ा लाभ व्यक्ति को अपने आत्मविश्वास को वापस मिल जाता है। प्रत्यारोपित बालों को संभालने में कोई तुक्का नहीं है ।

Noted on your -
मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments