दुनिया के 5 सबसे खतरनाक हैकर्स कौन है ? (Who are the 5 most dangerous hackers in the world?)

Share:

दुनिया के सबसे 5 खतरनाक हैकर्स कौन है ?



[1] गैरी मैकिनॉन- गैरी मैकिनॉन का जन्म 10 फ़रवरी 1966 को स्कॉटलैंड में हुआ था, बचपन से ही गैरी को कंप्यूटर में बहोत दिलचस्पी थी, इन्होंने अपना सपसे पहला हैकिंग अटेक 2001 में अमेरिकी सेना और नासा के लगभग 97 कंप्यूटर को एक साथ हैक कर उनका डेटा चुराकर किया था, जीसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड की चची के घर बैठ कर किया था,और आखिर में ये पकड़े गए पर इन्हें कोई सजा नही हुई,


क्योंकि यह अटेक उन्होंने स्कोटलैंड से किया था और इसे करने के पीछे उनका मकसद पैसा कमाना नही था, बल्कि यह जानकारी लेने था कि नासा ऊर्जा के क्षेत्र में क्या नई खोज कर रही हैं, और UFO के बारे में जानकारी निकालना था। इस अटैक से यूएस आर्मी के 2,000 कंप्यूटर ठप हो गए थे। इसके बाद इन्होंने यूएस नैवी के सारे हथियारों के डेटा को सिस्टम से डिलीट कर दिया था।


केविन मिटनिक- केविन का जन्म1963 में अमेरिका में हुआ था, 12 साल की उम्र में इन्होंने रेडीओ ऑपरेट करना सिख लिया था, फिर इन्होंने कचरे में से बस टिकिट निकाल कर जेल्स की बसों में टिकट लेने के पंचकार्ड सिस्टम को मात दे दी और फ्री में बस का सफर करने लगे फिर इन्होंने एक टेलीकॉम कंपनि के सिस्टम को हैक कर लिया था,


इस अपराध के लिए इन्हें 1988 में आरोपी और दोषी सिद्ध किया गया। इस अपराध के लिए केविन को 12 महीने की जेल की सजा मिली और अगले 3 सालों तक उसकी जेल के बाहर निगरानी की गयी। जब उनका जेल के बाहर का निगरानी का समय समाप्त होने वाला था,


तब उसने पैसिफिक बैल नामक वॉइस मेल कंप्यूटर को हैक कर लिया। गिरफ्तारी का वारंट निकल जाने के बाद मिटनिक भाग खड़े हुए और अगले ढाई सालों के लिए भगोड़े बन कर रहे। इन्होंने ओर भी ऐसे ककम किये जिनकी वजह से ज्यादातर समय इन्हें जेल में रहना पड़ा और "फादर ऑफ हैकर्स" बन गए।
पर बाद में इन्होंने सभी गलत काम छोड़ दिये और अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करने लगे
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments