विश्व की सबसे अच्छी 5 रेलवे सुविधा ?
अमेरिका का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसकी कुल लंबाई 2,50,000 किलोमीटर है। इसमें से यात्रियों के लिए सिर्फ 35,000 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए बाकी का करीब 80 फीसदी हिस्सा फ्रेट लाइनों का है।
यहां पर फ्रेट रेल में करीब 538 रेलरोड हैं, जिनमें 7 क्लास-1, 21 रीजनल और 510 लोकल रेलरोड हैं। आपको बता दें कि ये सभी प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन चलाते हैं। देश में चार चरणों में 2030 तक 27,000 हजार किलोमीटर का नेशनल हाई स्पीड रेल सिस्टम बनाने की भी योजना है।
चीन
1,00,000 किलोमीटर की लंबाई के साथ चीन ने रेल नेटवर्क के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह रेल नेटवर्क चीन रेलवे कॉरपोरेशन संचालित करता है, जिसने 2013 में 2.08 अरब लोगों को रेल सेवाएं दी, जो कि भारतीय रेलवे के बाद दूसरा सबसे अधिक आंकड़ा है।
वहीं दूसरी ओर 2013 में चीन रेलवे कॉरपोरेशन ने 2013 में 3.22 अरब टन फ्रेट की ढुलाई की है, जो अमेरिका के रेल नेटवर्क के बाद दूसरा सबसे अधिक आंकड़ा है। चीन में रेल यातायात का प्राथमिक साधन है।
देश की रेल का 90,000 किलोमीटर का हिस्सा सामान्य है, जबकि 10,000 किलोमीटर का हिस्सा हाई स्पीड ट्रेन का है। 2050 तक चीन के रेल नेटवर्क को बढ़ाकर 2,70,000 किलोमीटर तक करने की योजना है।
रूस
85,500 किलोमीटर के रेल नेटवर्क के साथ रूस तीसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाला देश है। इसे रशियन रेलवे संचालित करता है। 2013 में रशियन रेलवे ने करीब 1.08 अरब यात्रियों को सेवा दी थी और करीब 1.2 अरब टन माल की ढुलाई की थी, जो अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे अधिक आंकड़ा है।
रशियन रेलवे में मुख्य रूप से 12 लाइनें हैं, जिनमें से अधिकतर सीधे यूपियन और एशियन देशों के रेलवे सिस्टम से जुड़ी हैं। इनमें फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, चीन, मंगोलिया और उत्तरी कोरिया प्रमुख हैं। ट्रांस साइबेरियन रेलवे (मॉस्को से व्लादिवोस्टक) लाइन 9,289 किलोमीटर के साथ दुनिया की सबसे लंबी और व्यत रहने वाली लाइनों में से एक है।
भारत
भारत का रेल नेटवर्क 65,000 किलोमीटर लंबा है, जिसे भारतीय रेलवे संचालित करता है, जो सरकार के अधीन है। 2013 में भारतीय रेलवे ने करीब 8 अरब यात्रियों को सेवाएं दी हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है। वहीं दूसरी ओर माल ढुलाई के मामले में भारत करीब 1.01 मिलियन टन के साथ दुनिया में चौथे स्थान पर है।
भारतीय रेल नेटवर्क 17 जोन में बंटा हुआ ह, जिनके तहत रोजना करीब 19,000 ट्रेन चलती हैं। इनमें करीब 12,000 पैसेंजर ट्रेन और करीब 7,000 फ्रेट ट्रेन हैं। भारत 2017 तक इसमें 4,000 किलोमीटर की नई रेल लाइन जोड़ने की योजना बना रहा है।
कनाडा
दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क कनाडा का रेल नेटवर्क है। इसकी कुल लंबाई 48,000 किलोमीटर है। देश में यात्री रेल सेवा करीब 12,500 किलोमीटर की है, जो 'वाया रेल' की तरफ से संचालित की जाती है। कनैडियन नेशनल रेलवे और कनैडियन पैसिफिक रेलवे देश के दो प्रमुख ऐसे रेल नेटवर्क हैं, जो फ्रेट की सेवा प्रदान करते हैं।
एल्गोमा सेंट्रल रेलवे और ऑन्टेरियो नॉर्थलैंड रेलवे देश की सबसे छोटी रेल लाइनें हैं जो कुछ ग्रामीण इलाकों में सेवाएं प्रदान करती हैं। मोंटरियल, टोरंटो और वैंकोवेर तीन ऐसे शहर हैं, जहां काफी बड़ा रेल सिस्टम है।
Tagline भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है।,विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क,भारतीय रेलवे विश्व में अब किस नंबर की रेल प्रणाली हो गई है,विश्व में सबसे बड़ी रेल व्यवस्था किस देश की है,भारतीय रेल का इतिहास,भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है,एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क,रेलवे में कितने विभाग है,विश्व की सबसे अच्छी 5 रेलवे सुविधा ? (5 best railway facilities in the world?)
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद
No comments