बैटरी पर AH या mAh? क्यों लिखा होता है
अगर कहीं पर लिखा है कि 3000 एमएएच तो उसका मतलब है कि वह बैटरी किसी डिवाइस को जो कि 100 मिली एंपियर यूज कर रहा है 30 घंटे तक चला सकती है।
अगर कहीं पर लिखा है कि 3000 एमएएच तो उसका मतलब है कि वह बैटरी किसी डिवाइस को जो कि 100 मिली एंपियर यूज कर रहा है 30 घंटे तक चला सकती है।
mAH का मतलब क्या है?
मोबाइल फोन काम करने के लिए बैटरी से कुछ करंट लेता है। मोबाइल पर ज्यादा काम करेंगे तो मोबाइल बैटरी से उतना ही ज्यादा करेंट लेगा।
मान लीजिये आपकी फ़ोन की बैटरी 3000 mAH की है।
- इसका मतलब यदि मोबाइल बैटरी से 3000 मिली एम्पेयर लेगा तो बैटरी 1 घंटे तक टिकेगी।
- 3000 mAH ÷ 3000 mA = 1 Hour
- मान लीजिये मोबाइल बैटरी से 150 मिली एम्पेयर ले रहा है तब बैटरी।
- 3000 mAH ÷ 150 mA = 20 Hour टिकेगी
A = Ampere, यह करंट की इकाई है, और H = hour समय की इकाई
- mA= mili Ampere, यह करंट की छोटी इकाई है।
- 1000 मिली एम्पेयर = 1 एम्पेयर (ठीक वैसे ही जैसे 1000 मिली ग्राम = 1 ग्राम )
आपने स्कूल में इलेक्ट्रसिटी का सबसे बेसिक सूत्र पढ़ा ही होगा:
Current =
Charge = Current x Time
अब यहां पर देखिये करंट की इकाई mA है और समय की इकाई Hour तो ऊपर के सूत्र के हिसाब से चार्ज की इकाई mA x H = mAH हो जाएगी।
यानि बैटरी पर AH या mAh बैटरी के अंदर मौजूद चार्ज को बताता है।
- चार्ज = मिली एम्पेयर x ऑवर
—
अगर आप जानना चाहते है की आपकी मोबाइल कितनी करंट खींचती है बैटरी से तो आप प्लेस्टोर में जाकर Ampere नाम की एप्प डाउनलोड कर सकते है।
यह एप्प दिखायेगा की बैटरी कितना मिली एम्पेयर करंट सप्लाई कर रहा है फोन को । आप फ़ोन को अलग अलग लोड जैसे फुल ब्राइटनेस, फ़्लैश ऑन इत्यदि पर करंट लोड देख सकते है। यह एप्प यह भी दिखायेगा की एडाप्टर कितना मिली एम्पेयर करंट से बैटरी को चार्ज कर रहा है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| यदि यह पोस्ट आपको पसंदआया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि इस पोस्ट से connectedआपका कोई भी सवाल हो तो आप मुझे जरुर बताएं मैं आपके प्रॉब्लम का solution दूंगा | Thanks for reading. - technology hindi solution
I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .
No comments