computer networking फाइल sharing को
आसान
अगर आपके पास एक से अधिक computer गैजेट्स है तो कभी कभी ये मुश्किल हो जाता है जब हमे एक से दूसरे pc में कोई computer फाइल को transfer करना हो जबकि थोड़ी सी जानकारी के साथ हम इसे बहुत आसान बना सकते है | जरुरत है तो बस tech को थोडा स्क्रैच करने की ऐसे मैं दो या दो से अधिक device के बीच फाइल का आदान प्रदान बेहद आसान हो जाता है |
किन्ही भी दो computer device के बीच आप दो तरीके से files transfer कर सकते है | एक तो अगर आप इन्टरनेट या ब्रॉडबैंड connection इस्तेमाल करते है तो आपके पास DSL मॉडेम जरुर होगा उसके जरिये हम फाइल sharing को आसान कर सकते है या फिर अगर आप एक cross-over ईथरनेट cable भी खरीद सकते है
मॉडेम के जरिये कैसे करें फाइल शेयर – सामान्यत dsl मॉडेम के अंदर एक से अधिक computer को जोड़ने के लिए एक से अधिक पोर्ट्स होते है इसलिए अगर आप एक ही मॉडेम से दो device जोड़ते है तो इसका मतलब आप एक ही network पर है क्योंकि इस मेथड में आपके सारे device एक ही network से कनेक्ट होने चाहिए फिर चाहे इन्टरनेट कनेक्टिविटी हो या नहीं हो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता |
ज़रूर पढ़िए:
- क्या blogging hindi me कना चाहिए ?
- Blogger Me About, Privacy Policy, Disclaimer Use Page Kaise Banaye
- Blogger Me Custom Robots.txt Kaise Add Kare - in Hindi
- Blogger Ke Template Upload Ya Backup Kaise Kare in hindi
- How use Blogger Custom Robots Header Tags Setting in hindi
- Manual actions and Crawl Errors kya hai google webmaster tool me
- Blogger पर Blog बनाने के बाद कैसे use kare
- What is Nofollow and Dofollow in Hindi
- Guest post ki jankari hindi me -technology hindi solution
- 8 common mistakes jo ki har naye blogger karte hain
आप windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है तो फाइल sharing enable करने के लिए आपको setting मेनू में जाकर फाइल और प्रिंटिंग शेयरिंग enable करनी होती है | इसके बाद जो जो folder या फाइल आप network से जुड़े computers पर शेयर करना चाहते है उनकी प्रॉपर्टी खोल कर उन्हें sharing के लिए enable करें |
cross-over ईथरनेट cable के जरिये – यह cable समेत प्रयुक्त होने वाली ईथरनेट cable से अलग cable है क्योंकि उस cable को आप एक pc से दूसरे pc के साथ direct उनके LAN पोर्ट्स को नहीं जोड़ सकते है इसलिए अगर आपके पास मॉडेम नहीं है तो आप फ्लिप्कार्ट या अन्य किसी भी website से इसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |
No comments