computer (कंप्यूटर) के जरिये mobile मे भेजे SMS
जब हम computer (कंप्यूटर) device या हमारे laptop पर काम कर रहे होते है तो हमारे phone के notifications अक्सर परेशानी का सबब बन जाते है क्योंकि अपने काम पर सही से हम ध्यान नहीं दे पाते लेकिन फिर भी android phone के अंदर अनंत सभावनाएं है आप बड़ी आसानी से कुछ smart apps का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से अपना समय बचा सकते है |

उनमे से एक app है “pushbullet” जो बड़े काम की एप्लीकेशन है मैं दैनिक जीवन में internet पर काम करते हुए इसके बिना रहने की कल्पना नहीं कर सकता क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे features है जो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के साथ साथ आपका बहुत सारा समय भी बचाते है | इसे install करने के लिए Google Play पर जाएँ और pushbullet install करें | उसके बाद आप जिस अपनी gmail id से लॉग इन कर इसे configure करें | इसके बाद आप pushbullet की computer application (windows os) install करें |
pushbullet के feature :-
- आप अपने computer पर काम करते करते किसी को भी अपने contacts में बिना मोबाइल को access किये Text SMS भेज सकते है |
- pushbullet की chrome extension का इस्तेमाल करके आप अपने browser से browse करते हुए कोई भी link अपने मोबाइल में पुश कर सकते है |
- अगर आप कोई article पढ़ रहे है तो real time में copy paste कर अपने mobile में भेज सकते है और फिर उसे अपने दोस्तों से whatsapp या अन्य किसी माध्यम से शेयर कर सकते है |
- अगर कोई भी image file या अन्य किसी तरह का अटैचमेंट आपको अपने phone में भेज सकते है |
- अगर आपके पास 2 से अधिक गैजेटस है तो भी आप सभी को एक साथ sync कर सकते है |
- अगर आप किसी खास विषय से जुडी कोई updates अपने मोबाइल पर चाहते है तो कोई भी चैनल subscribe कर सकते है इस से अगर किसी website पर जैसे ही update डाली जाती है आप अपने मोबाइल पर उसके लिए notification पा सकते है |
- उसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स को भी push notifications भेजने के लिए add कर सकते है |
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करे |
I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .
Thanks for reading. tech solution hindi me.
I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .
No comments