दुनिया में सबसे सुरक्षित देश कौनसा है ?
सबसे सुरक्षित देश - दुनिया में इस समय ऐसी कोई जगह या देश नहीं है जो सुरक्षित हो, फिर चाहे वो विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका ही क्यों ना हो.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एशिया एक ऐसी जगह है जहां क्राइम होने के सबसे ज्यादा कारण हैं. जहां एक तरफ दुनिया के सभी देश अपने पड़ौसी मुल्कों के दुश्मन बने बैठे हैं वहीं दूसरी ओर यूरोप में एक ऐसा सुख शान्ति से भरा देश है जहां ना तो कोई फौज है और ना ही कोई नेवी लेकिन फिर भी इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है.
कहा जाता है कि इस देश की खूबसूरती यहां के रहने वाले लोगों में भी पाई जाती है.
दुनिया में देश अपनी ताकत को दिखाने के लिए ना जाने कितने लाखो-करोड़ों रुपए हथियारों में लगा देते हैं और फिर भी अपने देश वासियों को पूरी तरह से सुरक्षित करने में असफल रहते हैं. वहीं यूरोप का ये देश बिना किसी हथियार के अपने देशवासियों को सुरक्षित विफल है.
दरअसल ये सबसे सुरक्षित देश और कोई नहीं बल्कि आइसलैंड है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत देश भी माना जाता है.
आइसलैंड पश्चिमी यूरोप में बसा हुआ एक बेहद आकर्षित देश है.
यह देश शुरुआत से ही अपनी खूबसूरती और शन्ति के लिए जाना जाता है. हैरानी की बात ये है कि वर्तमान में इस देश में एक भी जंगल नहीं है और जब इसे बसाया गया था तब यहां सिर्फ एक लोमड़ी के अलावा कोई और जानवर नहीं था.
आइसलैंड इतना शांतिप्रिय देश माना जाता है कि इसे ना तो आजतक किसी आर्मी की जरुरत पड़ी और ना ही किसी नेवी की और किसी भी प्रकार की फौज की. यहां क्राइम की मात्रा इतनी कम है कि आइसलैंड की पुलिस बंदूक तक लेकर नहीं घूमती. दुनिया के अन्य देशो में पुलिस तो क्या आम आदमी तक को अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखनी पड़ जाए. दुनिया के लगभग हर देश के पास आर्मी, नेवी और पुलिस है लेकिन फिर भी आइसलैंड जितनी शन्ति किसी के पास नहीं.
आइसलैंड के लोगों की एक खास बात ये भी है कि यहां के लोगों के नाम तो होते हैं लेकिन सरनेम नहीं होते. देखा जाए तो इस प्रकार यहां के लोगों में किसी भी तरह का जाति को लेकर भेदभाव भी नहीं होता होगा.
आइसलैंड में ना तो रेलवे स्टेशन है और ना ही यहां किसी प्रकार की ट्रेन चलती है. यंहा का सफर करने के लिए आपको गाड़ी का ही उपयोग करना पडेगा. आइसलैंड में बेहद ठंड होने के बावजूद भी यहां के लोगों को आइसक्रीम बेहद पसंद है. आपको शायद ना पता हो लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा लेखक इसी देश में रहते हैं, शायद इसलिए यहां प्यार भी इतना अधिक पाया जाता है.
ये है सबसे सुरक्षित देश - आइसलैंड हमेशा से ही एक शांतिप्रिय देश नहीं था, शुरुआत में इस देश को काफी ग़रीबी का सामना करना पडा था. वर्तमान में भी इस देश की करेंसी वैल्यू ज्यादा तो नही है लेकिन फिर भी यहां के लोगो की खुशहाली से ये जरुर कहा जा सकता है कि ये देश दुनिया के अन्य बड़े देशो से कम नहीं है.
Tagline दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश,2050 में दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश,दुनिया में सबसे सुरक्षित देश कौनसा है ? ,दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देश, जहां रात में भी घूमने पर नहीं लगता डर,दुनिया में सबसे सुरक्षित देश कौनसा है ?What is the safest country in the world 2018?,Which country has lowest crime rate in the world?,What is the most dangerous country in the world?,Which is the No 1 country in the world?,safest countries in the world 2019,top 100 safest countries in the world,unsafest countries in the world,safest countries in the world 2018,safest countries in the world 2017,safest city in the world,why is iceland the safest country in the world,top 50 peaceful countries in the world,Which is the safest country in the world?
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद
No comments