लड़कियां भी क्या लाइन मारती हैं?
हाँ यह बिल्कुल सही है कि लडकियाँ भी लाइन मारती हैं,जिसमें ज्यादा अचंभित होने कि ज्यादा जरूरत भी नहीं हैं,क्योंकि जैसे लडके किसी लडकी को पसंद करने पर उससे बात करने कि कोशिश करते हैं,उसे आकर्षित करने कि कोशिश करते हैं,उसी तरह अगर किसी लडकी को भी कोई लडका पसंद आता हैं तो वो भी उस लडके से किसी ना किसी बहाने से बात करने कि कोशिश करती हैं,उसके साथ रहने कि कोशिश भी करती हैं|यह बात अलग हैं कि लडकियाँ,लडको कि तरह सीधे-सीधे नहीं बताती,बल्कि कुछ अलग अंदाज में |
जैसे:-अपनी आँखों से किसी को बडी़ मासुमियत से देखकर हल्की सी मुस्कान कर देना|
किसी लडके को जो उसे पसंद हो उसे देखकर अनायास ही मुस्कुरा देना|
किसी ना किसी बहाने से उससे बात करना या फिर टकरा जाना|
किसी ना किसी काम में उसकी मदद माँगना|
खैर,यह सब छोड़िए,,मैं आपको मेरे एक सीधे-साधे दोस्त का एक उदाहरण देकर समझाने कि कोशिश करता हूँ|
सही नाम तो नहीं बताऊंगा,तो मेरे दोस्त का नाम मान लेते हैं,सूरज| सूरज दिखने में काफी स्मार्ट था और पढाई में भी,इसीलिए क्लास में उसे सभी पसंद करते थे,और बहुत सी लडकियाँ उस पर फिदा थी,लेकिन सीधे-सीधे बताने से डरती थी|
लेकिन,आप इस बात से समझ सकते हैं कि जब भी क्लास में अध्यापक नहीं होते थे तो बहुत सी लडकियाँ सूरज के पास इकट्ठी हो जाती थी,किसी ना किसी सवाल के बहाने से और यहाँ तक कि इंटरवल में भी सूरज से बात करने का कोई ना कोई बहाना ढूँढ ही लेती थी|
उनमें से ही एक लडकी थी,मान लेते हैं निशा|कॉलेज कि सबसे इंटेलीजेंट और क्यूट लडकी,,यहाँ तक कि कॉलेज की टॉपर,,इसके बावजूद वो किसी ना किसी सवाल के बहाने सूरज के पास आ ही जाती थी और सूरज को देखकर अनायास ही हँस देती थी|
और एक दिन सूरज ने बताया कि निशा ने कल उसकी तरफ देखकर आँख मारी,और साथ ही फ्लाइंग किस भी किया|उसके बाद सूरज ने भी निशा कि तरफ दोस्ती का हाथ बढा़ दिया और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी|
और आज वो दोनों रिलेशनशिप में है और उनके माता-पिता उनकी शादी करवाने को भी राजी हो गए हैं|
आशा करता हूँ,जवाब पसंद आया होगा और आया हो तो कमेंट अपवोट और फॉलो करना ना भूले|और आपका कोई सवाल हो तो कर सकते हो,मेरे प्यारे अनजाने भाई और बहनों😍|
Tagline.How do you hit on a girl if your a girl?, What does it mean to hit like a girl?,How do you hit on a girl online?,How do you flirt with a girl over text?,how to hit on a girl you know,when not to hit on a girl,how to hit a girl up on text,how to hit on a girl you don't know,hitting on a girl meaning,how to hit on a woman as a woman,what society expects from a girl,do girls like being hit.
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद
No comments