Facebook Auto Liker Kaise Kaam Karta Hai

Share:

Facebook Auto Liker Kaise Kaam Karta Hai

अगर आप भी करते हैं Facebook Auto Liker का use तो आपको जानना बेहद जरुरी है कि आखिर Fb Auto Liker काम कैसे करता है. क्या इससे हमे को नुकसान तो नहीं हैं. दोस्तों इसमें कोई दो राय नहीं है Facebook दुनिया की नंबर वन Social Networking Website हैं.

यहां हर एक इंसान का Facebook Account मिल जाएगा. चाहे Bank Account हो या ना हो लेकिन Facebook Account जरूर होगा. हर रोज कुछ ना कुछ New Status update  करते रहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Like and Comments  करें. कुछ लोग तो inbox में आकर बोलते हैं भाई मेरी Photo Like कर दे या वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग Facebook Auto Liker और Fb auto liker app का इस्तेमाल करते हैं. आखिर Facebook Auto Liker क्या हैं और कैसे काम करता है. इसको इस्तेमाल करने से पहले इसका सच जानना बहुत जरुरी है. नहीं तो आप भी किसी Problem का शिकार हो सकते है.



Facebook Auto Liker Kya Hai ? What is Facebook Auto Liker in Hindi ?

कितना खुश होते है ना लोग जब 5-10 मिनट में 1000 + Likes अपने Status या Photos पर कर लेते है. लेकिन अगर सही समय पर गौर ना करे तो इसका अंजाम भी बुरा हो सकता है. जैसे इसके नाम से पता चल रहा है Auto Likes मतलब अपने आप Like करने Tool या Website भी कह सकते हैं. जिससे हम अपने Status या Photos के Likes बढ़ा सकते हैं बस चंद ही Seconds में. Fb Auto Liker use करने के बाद चंद सेकंड में हमारे Like इतने बढ़ जाते हैं, कि दूसरा इंसान देखने वाला भी हैरान हो जाता है. चाहे हमारी Friend List में 10 Friend भी ना हो. लेकिन Autoliker या Fb Auto Liker app से हजारों Like पा सकते है.

Fb Auto Likes Kaam Kaise Karta Hai ? How Does Facebook Auto Liker Work ?

Facebook Photo liker या  Auto Like Facebook, Like For Like पर काम करता है. Example के लिए मान लीजिए आपको अपनी Photos पर like चाहिए. आप किसी Fb Liker की Website/app use करेंगे और आपको लाइक मिल जाएंगे. आपको like मिल तो गए लेकिन आपने उन्हें Control दे दिया कि मैंने Like लिए है तो आप भी मेरी Profile से like ले सकते हैं. जब भी कोई दूसरा Facebook User Auto Liker इस्तेमाल करेगा. तब आपकी Profile का like भी उसमें शामिल हो जाएगा. इतना ही नहीं आपके Facebook Account से किसी भी  Facebook User की Picture, status अपने आप Like होने लग जाएंगे और आपको बिलकुल भनक भी नहीं लगेगी. आपकी Facebook ID से कुह भी Like हो सकता. यहाँ तक की Adult images भी लाइक हो सकती है. ऐसा मेरे साथ एक बार हो चूका है. मेरी Facebook Id  से अपने आप हर किसी की Adult Photo Like हो जाती थी.

Facebook ID Ko Spam Hone Se Kaise Bachaye.

अब आप सोचते होंगे आखिर ऐसा क्यों होता है ? देखिए Friends आपकी Photo Like करने वाले Facebook User किसी दुसरे गृह से तो आते नहीं, वो भी Facebook user होते है. यह निरंतर Facebook user के बीच एक Game चलता रहता है. इसको ऐसा Program करके बनाया है कि लोग अपने आप एक दुसरे की Picture या status लाइक करके खेलते रहेगे. बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं होता कि हमारी Facebook ID से अपने आप कुछ Like हो रहा है या नहीं. अगर आप भी इसका शिकार है तो जल्दी से Fb liker को अपनी Profile से Remove करें. अगर आपको नहीं पता अपने फेसबुक अकाउंट को Secure कैसे करे तो आप हमे Comments करके बताएं हम इस पर जल्द ही Article Publish करेगे.
Calculation:
Fb Auto Liker Kya Hai ? Facebook Auto Likes Kaise Kaam Karta Hai. उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको समझ आया होगा. अगर आपका कोई Question & Opinion है तो आप मुझसे Comments करके पूछ सकते हैं. अगर आप भी Auto Liker के शिकार हो चुके हैं और आपको कोई Help चाहिए तो भी आप Comments करके पूछ सकते हैं. मैं आपकी Help करने की पूरी कोशिश करूंगा आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं 
Noted on your -मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद 

No comments