army mey sharaab bain kyon nahin hota hai?
Indian Army या फिर अन्य देशों की सेना के जवानों का जीवन अत्यंत कठिन और अनुशासनपूर्ण होता है, ये बात हम सभी जानते है। उन वीर जवानों को देश की रक्षा के लिए हर समय खुद को तैयार रखना पड़ता है और यही कारण है कि उन्हें मूल नियम और उच्च भावना में रहना जरूरी होता है, साथ ही इससे उन्हें फिट रहने में म help मिलती है।
jaanie kyon jaruree hai sharaab, saath hee jaane kya hai rahasy:
हम सभी जानते है कि हमेशा फिट रहने वाले जवानों को शराब की बोतलों पर भारी छूट मिलती है। ऐसा क्यों है कि सेना में जवानों को सेहत के लिए ज़हर कही जाने वाले शराब पर छूट मिलती है ? वैसे तो शराब सेहत के लिए नुकसानदायक मानी जाती है और इस वजह से शराब को सेना के जवानों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, लेकिन यहां तो जवानों को शराब पर छूट दी जा रही है।
army में शराब बैन न होने के प्रमुख कारण:
01. हम सभी जानते है कि सेना को बहुत मुश्किल परिस्थितियों में देश की रक्षा का काम करना पड़ता है। ठंडी से ठंडी जगहों पर भी वो border पर खड़े रहते हैं। ऐसी जगहों और परिस्थितियों में शरबा सेना को गर्म रहने और जीवित रहने में मदद करती है।
02. सेना के जवानों को अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। जब वो ज्यादा व्यस्त नहीं होते हैं तो खाली समय में उन्हें अकेलापन महसूस होता है। शराब पीने से उन्हें इस खाली समय को गुजारने में मदद मिलती है।
03. जब ब्रिटिश का शाषण भारत पर था, तब उनकी सेना में भी एक परंपरा थी, जिसके तहत हर अधिकारी और सेना का जवान एक निश्चित मात्रा में शराब का सेवन करेगा। बस यही परंपरा भारतीय सेना में भी आ गई।
04. जब सेना में किसी नए जवान की भर्ती होती है, तो तो उसका स्वागत करने के लिए सभी को सीमित मात्रा में शराब पीनी होती है।
Noted on your-मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है | अगर आपको किसी भी प्रकार की Android,PC,SEO, INTERNET, Android PHONE, FACEBOOK, ANDROID APP, BEST HOW TO ARTICLE , MS WORD, MS EXCEL, TECHNOLOGY NEWS , PHOTOSHOP TIPS AND TRICKS , LEARN TYPING, GOOGLE SEO TIPS ETC.किसी भी प्रकार Use करने में Problem आती है | तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है | हम आपकी मदद करेंगे | और social media पर share करना ना भूले | धन्यवाद
No comments