Root Mobile के लिए Apps Download [12 Best Apps] 2019
Root Mobile Ke Liye Apps Download [App Free Download For Rooted Android Mobile Phone]. Android Mobile को root कैसे करें? इसके बारे में हमने बताया था. root Mobile के लिए कौन-कौनसे Apps है, जो Useful है. यदि आपका Mobile पहले से Rooted है और उसको और Design या Customize करना चाहते है, तो यहाँ पर कुछ Best App के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से कर सकते है. Root Mobile phone में Apps को Install करके Features & Functions बढ़ा सकते है. Root करने से IMEI Number Change, XPrivacy Changer, Battery Life, Free Internet, App Crack किया जाता है.
Unroot और Root Mobile में बहुत अंतर है. बिना Root वाला Mobile उतना काम नही कर सकते है, जितना Rooted Mobile कर सकता है. किसी भी App को Crack किया जा सकता है. चलिए निचे देखते है, कौनसा App किस काम का आता है. साथ ही कौन-कौनसे App से Root किया जाता है.
Root Mobile के लिए Apps Free Download
Root Browser
यह Apps Android Mobile के लिए सबसे Best Application है. इसका उपयोग से छुपाए हुए Data, Photos/Videos को भी Open कर देता है. अगर आपके पास कोई Root किया हुआ Mobile Phone है. और इसमें कुछ इंपॉर्टेंट File को Open करना चाहते हैं तो यह Apps काम आता हैं.
Download App
ROM Toolbox Lite
यह Rom Toolbox Lite Apps Root और Without Root दोनों में काम करता है. यह बहुत सारे Apps को एक साथ चलाती है. यह तब काम आती है जब उस Phone में Custom Rom Install किया हुआ हो. और उस टाइम Phone का Backup लेने के लिए इस Apps का उपयोग किया जाता है.
Download App
System App Remover
यह system Application बहुत काम का है. यह Phone में Install किया हुआ Apps को uninstall कर सकता है. उदाहरण:- मान लीजिए आप के Mobile में Google Drive Apps Install किया हुआ है. और वह Apps किसी काम का नहीं आ रहा है तो System App remover की मदद से Uninstall किया जा सकता है. ऐसे बहुत से Apps जो Phone के साथ आते हैं उनको भी हटाया जा सकता है.
Download App
Nandroid Manager
यह Nandroid Manager Application बहुत ही काम का है. इसका उपयोग फोटो Video मैसेज या Apps आदि बहुत सारी Data को Recover कर सकता है. अर्थात गलती से कुछ Data Delete हो जाने पर उन्हें वापस प्राप्त किया जा सकता है. यह Apps बिल्कुल Free है, नीचे Download बटन पर क्लिक करके Download करें.
Download App
Greenify
यह Greenify Apps Android Phone की Battery Backup को बढ़ाता है. इसका उपयोग करने पर Phone की Battery को बचाता है. यह App Root और Unroot दोनों Type के Mobile में सपोर्ट करता है. कुछ Apps Background में Running होने की वजह से Battery कम चलती है. इसलिए Greenify App बैकग्राउंड Running App को Stop कर देता है. और Battery Backup बढ़ जाती है. Download करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें.
Download App
GT Tools [Most]
यह GT tools बड़े-बड़े Games को Fast चलाने के लिए काम आता है. अगर आप Game खेलने मैं दीवाने हैं. और कोई Big size का Game खेलते हैं, और वह Game बहुत स्लो चल रहा है. तथा graphics भी सही से नहीं चलती है तो इस GT tools App को Install करके Game को सुपर fast कर सकते हैं.
Download App
Super SU
कुछ लोगों के लिए Root Mobile में फालतू के Apps ऑटोमेटिक Install हो जाते हैं. UnUsefull App को Install होने से रोकने के लिए Super SU App काम आता है. इसके साथ-साथ Root Mobile को एक क्लिक में Unroot भी कर सकते हैं.
Download App
Ad Blocker Plus
कभी-कभी हम वेबसाइट चलाते हैं तो वहां बहुत सारे Ads दिखाई देते हैं. एड्स को बंद करने के लिए ad blocker Plus App का उपयोग किया जा सकता है.
Download App
WiFikill
यह WifiKill App Wi-Fi की Internet Speed को बढ़ाता है. अगर आप का Wi-Fi का उपयोग और कोई कर रहा है तो उसको बंद कर सकते हैं या ब्लॉक कर सकते हैं. और Wi-Fi की Internet Speed को बढ़ाया जा सकता है. अगर कोई यूजर आपके Wi-Fi से Connect है तो इस App से WiFiKill कर सकते हैं.
Download App
IMEI Changer
इस IMEI Changer App से अपने IMEI Number Change कर सकते हैं. जिसका उपयोग बहुत ही फायदा है. अगर आपको किसी कारणवंश IMEI Number Change करना पड़ रहा है तो इस App की मदद से आसानी से Change किया जा सकता है. मेरे हिसाब से यह Apps बहुत ही काम का है.
Download App
X-Privacy
यह App बहुत Useful App है. यथार्थ किसी भी Apps को Control कर सकते हैं. उदाहरण:- यदि आप किस App से पैसा कमा रहे हैं. वह Apps एक बार एक Phone में Install करने पर पैसे मिल जाते हैं. अगर आप Rooted Mobile में X-Privacy App install करते हैं और IMEI number, Permission Change कर देते हैं, तब आप बार-बार एक Apps को Install करके पैसे कमा सकते हैं.
Viper4android FX
यह Apps Audio Quality को अच्छा करने के लिए काम आता है. अगर आप Video बनाते हैं या Audio Recording करते हैं, तो आपको यह App use करना चाहिए. इसमें बहुत सारे Step फीचर्स दिए गए हैं. यह सिर्फ Rooted Mobile में working करती है. इसमें high-quality sound, EQ mode settings, sound optimize, speaker optimizes और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
Download App
No comments