FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai
दोस्तों Feedburner ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत important ओर सबसे ज़्यादा Popular Email Delivery Service है. हम हमारे blog को टॉप मे लाने के लिए क्या क्या नही करते, फ़ेसबुक पेज बना कर उसका विजेट अपने ब्लॉग पर add करते है, ट्विटर ओर गूगल+ पर अपनी पोस्ट को शेर करते है. ब्लॉग की Feed उसमे से एक सबसे मैं है. ब्लॉग की Feed की मदद से कोई भी हमारे ब्लॉग को अपने ईमेल पर सबस्क्राइब कर सकता है
ये जानने के लिए की हमारे ब्लॉग को कितने लोगो ने सबस्क्राइब किया है हम अपने ब्लॉग के फीड को गूगल feedburner से add करते है. मेरे हिसाब से हर एक ब्लोगर यूज़र feedburner अकाउंट ही यूज़ करता है. ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Old Visitors को न्यू पोस्ट की Notification send कर के उसे अपनी साइट पर लुभाने का ओर ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ाने का.
अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए feedburner सर्विस स्टार्ट नही की है तो इस पोस्ट मे बताये स्टेप फॉलो कर के आसानी से कर सकते हो. जो ईमेल सबस्क्राइब करते है तो हमारे RSS Feed क्या करता है जो हम पोस्ट करते है उनमे से कुछ हिसा उनके email पर चला जाता है ब्लोगर की फीड को गूगल Feedburner मे बनाते है
Feedburner क्या है? (Feedburner Kya Hai?)
दोस्तों feedburner ब्लॉग के traffic को बढ़ाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है. Feedburner एकEmail delivery service है और इसको ब्लॉग के लिए अपनी New post send करने के लिए बनाया है. feedburner की मदद से अपने ब्लॉग की New post की delivery अपने सभी Visitors तक पहुचा सकते हो.
यह सोशियल मीडीया की तरह काम करता है. feedburner के Visitors पर क्लिक करके Visitors आपके ब्लॉग को फॉलो कर सकते है. feedburner फ्री सर्विस है इसलिए इसे सबसे ज़्यादा लोग यूज़ कर सकते है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक सबस्क्राइब widget लगानी होगी.
ओर जब भी आप New post लिख कर अपने ब्लॉग पर शेर करोगे तो feedburner उस पोस्ट की नोटिफिकेशन सेंड करता है जिन लोगो ने आपके ब्लॉग को सबस्क्राइब किया होगा. दोस्तों ये आपके blog के लिए बहुत जरुरी है क्यों की यहीं पे लोग अपना email enter कर के subscribe कर सकते हैं. तो चलिए जानते है कैसे ब्लॉगगेर की फीड को गूगल फीडबरनर मे बनाते है ओर फिर अपने ब्लॉग मे कहा add करते है.
FeedBurner की फीड को कैसे बनाते है (How to Setup FeedBurner on Blogger in Hindi)
Step 1: सबसे पहले तो आप Feedburner की साइट पर जाए ओर अपनी gmail id से लोग इन करे.
Step 2: अब अपनी ब्लॉग का URL डालो जिसका आप फीड बनाना चाहते हो. फिर Next की बटन पर क्लिक करे.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
Step 3: अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपके ब्लॉग के Feed URL आएगे उसमे से आपको पहला सिलेक्ट करना है और फिर Next की बटन पर क्लिक करे.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
Step 4: फिर आप Feed का टाइटल दे. ( आप अपने ब्लॉग का ही टाइटल दो वोही अच्छा रहेगा.) और फिर अपने Feed के लिए उसका Name डाले.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
5: अब आपका Feed URL बन चुका है आप उसकी लिंक देख सकते हो. Next की बटन पर क्लिक करे.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
6: आप अपने Feed पर कितने क्लिक हो रहे है उसको ट्रॅक करना कहते हो तो इन ऑप्षन को सिलेक्ट करो. या फिर खाली रहने दो. Next की बटन पर क्लिक करो.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
7: आपके आपके सामने कुछ इस तरह का मेसेज आएगा You have successfully updates the feed. मतलब आपका feed बन चुका है.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
Feedburner ko Blogger se kaise add kare
दोस्तों अगर आप feedburner feed url को ब्लॉग मे add नही करोगे तो आपके विज़िटर्स को आपकी न्यू पोस्ट की ईमेल डेलिवरी नही मिलेगी. उसके लिए आपको अपने ब्लॉग की सेट्टिंग मे जा कर feedburner फीड url add करना है.
Step 1: पहले आप blogger मे लॉगिन करे.
Step 2: उसमे Setting > Other पर क्लिक करो. Blogger Feedburner Par Account Kaise Banaye
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
Step 3: उसमे Post Feed Redirect URL के सामने अपनी Feedburner की URL डालो.
![]() |
FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai |
Step 4: फिर आप Save पर क्लिक करो. दोस्तों तो अब आप जान चुके हो कैसे FeedBurner पर फीड बनाते है ओर उसको कैसे अपने Blogger के ब्लॉग मे add करते है.
दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको इस पोस्ट से related कोई प्रॉब्लम हो तो comment कर के जरुर पूछें में आपकी जरुर मदद करूँगा .
Bahut shukriya itna acha article publish karne k liye.
ReplyDeleteIndia Parenting Tips
thanks sir enjoy for you
Delete