प्रधानमंत्री कौन सा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है?

Share:
         
               प्रधानमंत्री कौन सा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है?


ऑनलाइन साझा किये गए बहुत सारे चित्रों से पता चलता है क़ि पीएम मोदी आईफ़ोन का इस्तमाल करते है विदेशो में विभिन्न यात्राओं के दौरान उनको एप्पल आईफोन 5s, एप्पल आईफोन 6, या एप्पल आईफोन 6s का इस्तेमाल करते हुए देखा गया हैप्रधानमंत्री मोदी जी एक अलग ही सकशियत है इनका प्रभाव हर किसी पर रहता है और ख़ास कर मोदी जी का प्रभाव आम लोगो पर जादा ही रहता है इनके पहनावे, खाने और लाइफस्‍टाइल से लेकर हर चीज़ पर टिकी होती हैं। इनकी जिंदगी में कई ऐसी चीज़ें होती हैं जिनमें हम जैसे आम लोग बहुत दिलचस्‍पी रखते हैं।

पीएम मोदी के बारे में तो हर देशवासी जानने को उत्‍सुक रहता है। आपने पीएम मोदी के बारे में काफी कुछ सुना और पढ़ा होगा लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि पीएम मोदी कौन-से ब्रांड का मोबाइल इस्‍तेमाल करते हैं। अगर आप नहीं जानते तो आज इस पोस्‍ट में हम आपको उनके फोन के बारे मै बताने जा रहा हु


भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अद्वितीय व्यक्तित्व है और वह देश के लिए समर्पित नेता है                     

इन तस्वीरों को ध्यान से देखने पर अलग अलग मॉडल के आईफोन के बारे में पता चलता है ऐसा भी हो सकता है क़ि यह अलग अलग कवर को एक ही फ़ोन पर इस्तेमाल किया गया हो ऐसा प्रतीत होता है क़ि पीएम मोदी को कभी कभार सेल्फी लेना पसंद है

चीन में उनकी एक तस्वीर सुनहरे रंग के मोबाइल फ़ोन का इस्तमाल करते हुए है जिससे प्रतीत होता है क़ि वह एप्पल आईफोन 6s है



संयुक्त अरब अमीरात और फिलिस्तीन क़ि यात्रा के दौरान मोदी ने HH Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan & HE Dr. Anwar Gargash के साथ शेख जायद मस्जिद में सुनहरे रंग के एप्पल आईफोन 6s या एप्पल आईफोन 6 सेल्फी ली थी यह तस्वीरें चीन में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुई थी

                         

यहाँ पर नरेंद्र मोदी एप्पल आईफोन 6s से चीन के पीएम ली केकिआंग के साथ सेल्फी ले रहे है

 केवल आईफोन ही नहीं

प्रधान मंत्री मोदी केवल आईफोन के प्रसंसक ही नहीं है बल्कि उनको एंड्राइड फोन का इस्तमाल करते हुए भी देखा गया है अपने कार्यालय में पीएम मोदी सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तमाल करते हुए दिख रहे है

 पढ़ने के लिए धन्यवाद

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| यदि यह पोस्ट आपको पसंदआया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि इस पोस्ट से connectedआपका कोई भी सवाल हो तो आप मुझे जरुर बताएं मैं आपके प्रॉब्लम का solution दूंगा |  Thanks for reading. - technology hindi solution



 I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .

No comments