लिनक्स की कमांड (Linux Commands)

.bc Command
.bc Command का उपयोग टर्मिनल पर कैलकुलेटर की सुविधा को प्राप्त करने में किया जाता है |
इसके लिए प्रोम्प्ट पर .bc Command type कर enter key press कीजिये | जिससे कैलकुलेटर की सुविधा सक्रिय हो जाएगी | अब हम कोई भी गणना कर सकते है इसे बंद कर वापस प्रोम्प्ट पर जाने के लिए Ctrl+D दबाये |
$bc22+3254
Cal command
इस कमांड का उपयोग वर्तमान माह का कैलेण्डर की सुविधा प्राप्त करने के लिए किया जाता है|
&Calइसका आउटपुट निम्न प्रकार से प्राप्त होगा
Cal command के साथ निम्न विकल्प भी दिए जाते है |Cal-3:-यह विकल्प वर्तमान माह तथा पिछले माह तथा अगले माह का कैलेण्डर एक साथ प्रदर्शित करता है |Cal-4:-यह विकल्प पूरे वर्ष का कैलेण्डर प्रदर्शित करता है
इस कमांड का उपयोग प्रोम्प्ट कर नयी फाइल बनाने के लिए किया जाता है यह कमांड डॉस के copycon कमांड के समान ही होती है
कमांड सरचना :-
$Cat><file name>…… ………….…… ………….˄Dउपर्युक्त संरचना से स्पष्ट है की cat कमांड के साथ ‘>’चिन्ह का उपयोग कर फाइल का नाम देगे दिए गये नाम से एक नयी फाइल बन जाएगी|फाइल में मेटर टाइप करते समय प्रत्येक लाइन समाप्त होने पर इंटर दबायेगे तथा फाइल को बंद करने के लिए Ctrl+D का उपयोग करेगे |
Cp command
इस कमांड का उपयोग फाइल को कॉपी करने के लिए किया जाता है |
कमांड सरचना :-
कमांड सरचना :-
$Cp><Source Filename><Target Filename>Ex- $Cp Maruti Maruti1
Cd शब्द का अर्थ है “change directory” अर्थात हम उस कमांड का उपयोग किसी डायरेक्ट्री तथा उसकी सब डायरेक्टरी में जाने के लिए करते है यह डॉस के cd कमांड के समान है जहा cd के साथ किसी डायरेक्टरी का नाम देने पर दी गई डायरेक्ट्री सक्रिय हो जाती है
कमांड सरचना :-
$Cd><Diroctoryname>Ex- $Cd Practical
Chgrp command
यह कमांड समूह स्वामित्व को बदलने के लिए किया जाता है
कमांड सरचना :-
$Chrgp[Option]……..<Groupname><Filename>Command के साथ निम्न option प्रयोग किये जाते है
V: प्रत्येक फाइल जिस पर प्रक्रिया की जा चुकी है |
उसका निदानसूचक (output) प्रदर्शित होता है
उसका निदानसूचक (output) प्रदर्शित होता है
Help: कमांड से सम्बंधित हेल्प प्रदर्शित करता है |
Version: संस्करण को प्रदर्शित करता है |
Chmod command
यह कमांड फाइल के एक्सेस अधिकार (Access Permission) बदलने के लिए उपयोग किया जाता है |
अगर हम Is-1 Command के द्धारा Files की विस्तृत सूची देखे या Is-1 के साथ किसी फाइल का नाम देकर उस फाइल का विस्तृत विवरण देखे तो निम्नानुसार दिखाई देता है |Ex: – $1s-1 MarutiRwx rwx rwx 1 root root 35 June 15 18:52 Maruti
अगर हम Is-1 Command के द्धारा Files की विस्तृत सूची देखे या Is-1 के साथ किसी फाइल का नाम देकर उस फाइल का विस्तृत विवरण देखे तो निम्नानुसार दिखाई देता है |Ex: – $1s-1 MarutiRwx rwx rwx 1 root root 35 June 15 18:52 Maruti
उपर्युक्त आउटपुट फाइल के विषय में निम्न विवरण दे रहा है
एक्सेस अधिकार (Access) स्वामी (Owner) का नाम ,फाइल का आकार(Size), दिनांक एवं समय (Date and Time),एवं का फाइल का नाम जैसा की स्पष्ट है की उपर्युक्त विवरण में पहली जानकारी एक्सेस अधिकारों को प्रदर्शित कर रही है |
यहाँ लिए गए उदाहरण में हमें विवरण के एक्सेस अधिकार वाले खंड rwx rwx rwx लिखा दिखाई दे रहा उपर्युक्त जहा r,w, and x का अर्थ है
यहाँ लिए गए उदाहरण में हमें विवरण के एक्सेस अधिकार वाले खंड rwx rwx rwx लिखा दिखाई दे रहा उपर्युक्त जहा r,w, and x का अर्थ है
r – readw – writex – execute
Chown Command
यह कमांड किसी भी फाइल का स्वामित्व परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है
जिस यूजर ने जिस फाइल को बनाया है वह उसका स्वामी (owner) होता है |
अगर फाइल का स्वामी स्वयं चाहे तो खुद या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर root के माध्यम से file का स्वामित्व किसी अन्य यूजर को दे सकता है
इस कमांड एक और विशेषता है की इसके द्धारा हम फाइल का समूह भी बदल सकते है अर्थात यह कमांड chgrp का भी कार्य करती है |
जिस यूजर ने जिस फाइल को बनाया है वह उसका स्वामी (owner) होता है |
अगर फाइल का स्वामी स्वयं चाहे तो खुद या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर root के माध्यम से file का स्वामित्व किसी अन्य यूजर को दे सकता है
इस कमांड एक और विशेषता है की इसके द्धारा हम फाइल का समूह भी बदल सकते है अर्थात यह कमांड chgrp का भी कार्य करती है |
कमांड सरचना :-
$Chown<ownername>[:>groupname]>filename>यहाँ ग्रुप का नाम दिया जाना वैकल्पिक है जब फाइल का स्वामी एवं ग्रुप दोनों बदलना हो |Ex. $ 1s – Maruti
स्पष्ट है की अब फाइल का स्वामित्व user 1 को मिल गया है जिसका समूह users नाम से हैEx2. $Chown user 1: Manager Maruti $1s:– Maruti Rwxr-
इस कमाण्ड के प्रयोग से सिस्टम पर वर्तमान में Login किये हुए यूजर की लिस्ट प्रदर्शित होती है इस कमाण्ड के द्वारा सभी यूजर के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी जैसे नाम, टर्मिनल नं., लॉग इन का समय, व दिनाॅक प्रदर्शित होती है।
$who {enter}User names Terminal no. Login date Login Time
$who {enter}User names Terminal no. Login date Login Time
Ravi tty10 Jan 14 12:30
Rahul tty10 Jan 14 13:00
Who command के द्वारा हम किसी विशेष यूजर के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिये निम्न कमाण्ड प्रयोग किया जाता है ।
Who command के द्वारा हम किसी विशेष यूजर के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिये निम्न कमाण्ड प्रयोग किया जाता है ।
कमांड सरचना :-
$who <user name> {enter}
Ex. :- $who gour {enter}
उक्त कमाण्ड क्रियान्वित होने पर यदि gour user उपस्थित नहीं होगा तो निम्न सूचना प्रदर्शित होती है
gour does not exit
यदि यह यूजर उपस्थित है तो पूर्वानूसार केवल यूजरनेम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदर्शित होती है।
यदि यूजर यह जानना चाहता है कि वह वर्तमान में किस लॉग इन पर कार्य कर रहा है
तो उसके लिए निम्न कमाण्ड प्रयोग किया जाता है$who I am {enter}इससे जिस यूजर पर लाॅगिंन किये हुये है उससे सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होती है।
I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .
यदि यूजर यह जानना चाहता है कि वह वर्तमान में किस लॉग इन पर कार्य कर रहा है
तो उसके लिए निम्न कमाण्ड प्रयोग किया जाता है$who I am {enter}इससे जिस यूजर पर लाॅगिंन किये हुये है उससे सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होती है।
Thanks for reading. tech solution hindi me.
I hope you liked it. Please share in social media and give feedback in comments .
No comments