अपने मोबाइल में Apps को छुपाये Best Trick 2019

Share:

Android Mobile Phone. अपने मोबाइल में किसी भी Apps को छुपाना चाहते हैं. 

                                  Related image

तो आप सही जगह पर आये हों. WhatsApp, Facebook, instagram, Telegram, Chatting Apps, ALL Other Apps को छुपाया जा सकता हैं. अपने मोबाइल फ़ोन में Apps को Hide कैसे करें?(How To Hide Apps in Android Mobile Phone in Hindi). जैसे जानकारी Online Internet पर ढूँढ़ते रहते हैं. लेकिन हमे Best Hide Apps नहीं मिलता हैं.
अगर आप चाहते हैं, अपने मोबाइल में Apps को Girlfriend/Boyfriend या Family से Apps छुपाये. और उन्हें पता नहीं चलें. चाहे वो App Whatsapp हो या Facebook. या किसी कारण से App को Privacy & Safe रखना चाहते हैं. अगर आपके मोबाइल को बिना पूछे कोई Open करता हैं और उन्हें हम मना नही कर पाते हैं. इसे स्थिति में App hide करने की जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होता हैं. आप किसी भी प्रकार के App को छुपा सकते हैं. निचे सबसे Best App Hider Apps के बारे में बताया गया हैं.

Apps छुपाने का Apps [अपने Mobile Phone में Apps कैसे छुपाये]

अपने Android Mobile Phone में किसी भी प्रकार के Apps Whatsapp, Facebook, instagram, twitter, All other Apps को छुपा सकते है. यहाँ पर Calculater App से Application(App) को कैसे छुपायें? Calculater App एक ऐसा Apps हैं, जिससे हम App को छुपाया जा सकता हैं. चलिए देखते हैं, कैसे Hide कैसे किया जाता हैं.
1. सबसे पहले Calculator Apps को फ़ोन में निचे से Download कीजिये-

2. Calculator को Google Play Store से Download करके install करें और उसे Open करें. [ऊपर दिए गये Download बटन से करें]
Calculater App se Apps Chupaye
3. आपका Calculator खुलने के बाद उसमें 4 Digit Password सेट कर लीजिये और Confirm बटन दबा दीजिये.
Calculater Apps Hider Hidden Vault
4. जिस App को छुपाना चाहते हैं, वो सेलेक्ट करने के लिए “Add App” पर टच करके वो app सेलेक्ट कर लीजिये. यानि कि + Add App बटन पर click करके किसी भी Apps को छुपा सकते हैं.
Note:-आपको पहले वाले App को unistall करना होगा. [जब Calculator से App को Select कर लोगे]
5. फिर Calculator में App को ओपन करोगे तो आपको वहां पर Account Login करना होगा. बस आपका Real वाला App हट जायेगा. और Calculator App में दिख जायेगा. और वहां से ही Open करना होगा.
इस प्रकार आप अपने मोबाइल में किसी भी App को छुपा सकते हैं. hide कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए निचे Video देखें-

अपने Mobile में Apps छुपाये? [Apps छुपाने का App List]

इस Calculator App के अलावा और भी Apps हैं. जिनसे हम Apps को hide कर सकते हैं. इनमे भी App को select करना होगा. और Real वाला App को hide करना होगा.
ऊपर बताये गये App को भी डाउनलोड कर सकते हैं. जो इनसे भी App छुपाया जा सकते हैं. और अपने App को दुसरो से safe रख सकते हैं. दुसरो से बचने के लिए App का Password को hard और लम्बा रखे. कैसा लगा Apps छुपाने का Apps. अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर और दोस्तों से छुपाये.

No comments