Apne Whatsapp Chat Shortcut Kaise Banaye ?

Share:

   Apne Whatsapp Chat Shortcut Kaise Banaye ?

आप अपने जिन फ्रेंड्स(friends) से ज्यादा प्यार करते हैं जिनको आप पसंद करते हैं और जिनके साथ चैटिंग (chating)  में इंटरेस्ट रखते हैं उनका आप शॉर्टकट(shortcut)  बना सकते हैं.ये शॉर्टकट(shortcut)  आप अपने व्हात्सप्प (whatsapp home screen add ) होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते हैं. और जब आप उस शॉर्टकट(shortcut) पर क्लिक करेंगे तब आप डायरेक्टली अपने फ्रेंड(friends) के साथ व्हात्सप्प चैट(whatsapp chat) पर होंगे –


कभी कभी हम चाहते है की हमें whatsapp open  नहीं करना पड़े सीधे अपने फ्रेंड्स(friends) के चैट(chat) में पहुँच जाये इसके लिए हमें किसी भी whatsapp के फ्रेंड्स(friends) को अपने मोबाइल फ़ोन(mobile phone) के स्क्रीन (screen ) में ऐड(Add) कर लेते है जिससे उसको किसी भी समय massage कर सकते और चैट(chat) पढ़ सकते.
                      follew step by step 

             (Whatsapp Chat Shortcut Kaise Banaye ?)

  1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप (whatsapp)को ओपन (open)करे.
  2. उसके बाद अपने व्हात्सप्प फ्रेंड्स(whatsapp friends) के चैट पर Long press करे.
  3. अब एक पॉपअप विंडो (popup window) होगी उसमे से क्रिएट शॉर्टकट (crete shortcut) पर क्लिक (click) करे.
  4. अब अपने मोबाइल फ़ोन( mobile phone ) के स्क्रीन(screen ) में आपके फ्रेंड्स(frineds) का शॉर्टकट (shourtcut) बन गया है enjoy 
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट helpful लगी तो जरुर Facebook  are whatsapp पर इससे शेयर करे, और राष्ट्र भाषा Hindi को Support करे . धन्यवाद!

Post a Comment

1 comment: